बॉक्स ऑफिस पर The Raja Saab ने काटा गदर, देखने लायक है फिल्म

Raja Saab Review: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म का पहला हाफ जबरदस्त है खासकर संजय दत्त की तांत्रिक वाली कहानी देखकर हर कोई हैरान है। इंटरवल के बाद क्या होगा ये जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Rajasaab
Rajasaab Review
locationभारत
userअसमीना
calendar09 Jan 2026 02:12 PM
bookmark

फैंस लंबे समय से मोस्ट फेवरेट एक्टर फ्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ (The Raja Saab) का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह फिल्म आज (9 जनवरी 2026) को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। प्रभास की ‘द राजा साब’ रिलीज होते ही जनता के बीच जबरदस्त क्रेज और मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

प्रभास और निधि अग्रवाल की खूब जची जोड़ी

दर्शक ‘द राजा साब’ फिल्म में प्रभास की शानदार परफॉर्मेंस की दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं। प्रभास ने फिल्म में इतनी जबरदस्त एक्टिंग की है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इंटरवल के बाद और खासतौर पर क्लाइमैक्स सीन में उनकी एक्टिंग दर्शकों को पूरी तरह बांध कर रही है। निधि अग्रवाल के साथ उनके सीन भी अच्छे हैं और इमोशनल हिस्से में दोनों की जोड़ी ने फिल्म को और भी दिलचस्प बना दिया है।

संजय दत्त की अदाकारी ने बढ़ाया क्रेज

संजय दत्त की तांत्रिक वाली कहानी दर्शकों को खूब भा रही है। उनके किरदार को देखकर लोग उन्हें लीजेंड कह रहे हैं। कई दर्शक का कहना है कि उनका वीएफएक्स वाला हिस्सा कमाल का है हालांकि कुछ दर्शकों को वीएफएक्स पूरी तरह नहीं भा रही है लेकिन उनकी एक्टिंग ने फिल्म के पहले हाफ को बेहद मजेदार बना दिया है

Maruthi Dasari का कमाल

फिल्म का निर्देशन मारुति (Maruthi Dasari) ने किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी को जनता के सामने दिलचस्प और एंटरटेनमेंट ढंग से परोसा है। जहां फिल्म का पहला हाफ सुस्ताया सा नजर आ रहा है वहीं धीरे-धीरे कहानी दमदार होती हुई नजर आ रही है। फिल्म में हॉरर, कॉमेडी के साथ-साथ दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है।  

The Raja Saab Review

फिल्म देखने के बाद दर्शक इसे 5 में से 5 स्टार देने को तैयार हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म का आखिरी 40 मिनट बेहद रोमांचक और सरप्राइजिंग है। जो दर्शक फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं रख रहे थे उन्हें भी ‘द राजा साब’ काफी पसंद आई। खासकर नॉर्थ और साउथ दोनों जगह फिल्म को दर्शकों ने पैसावसूल बताया है। अगर आप कोई हॉरर-कॉमेडी, एक्शन के साथ इमोशन से भरपूर मूवी की तलाश में हैं तो यह फिल्म आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Tara-Veer Breakup: एक और लवस्टोरी रह गई अधूरी? कहीं वजह एपी ढिल्लों तो नहीं!

Tara Sutaria Breakup: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है। एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट और सोशल मीडिया के कुछ पोस्ट के बाद तारा और वीर के अलग होने की खबरें सामने आई हैं जिसने फैंस को चौंका दिया है। चलिए जानते हैं आखिर सच क्या है?

Tara Sutaria
तारा सुतारिया का ब्रेकअप!
locationभारत
userअसमीना
calendar09 Jan 2026 12:43 PM
bookmark

इन दिनों बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria)  और उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की सुर्खियों की वजह है दोनों की ब्रेकअप की खबरें। बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर छाए इस कपल की ब्रेकअप न्यूज ने फैंस को चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की वजह हाल ही में हुए एपी ढिल्लों का मुंबई कॉन्सर्ट है।

एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट और विवाद

बता दें कि, कुछ हफ्ते पहले एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया स्टेज पर नजर आईं। उनकी और ढिल्लों की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि वीर भीड़ में खड़े होकर थोड़े नाराज लग रहे थे। इसके बाद एक इन्फ्लुएंसर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में वीर तारा और ढिल्लों के लिए चीयर करते नजर आए। वीर ने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा, “सच की हमेशा जीत होती है।”

तारा का सोशल मीडिया रिएक्शन

तारा ने सोशल मीडिया पर आकर कई वीडियो और झूठी कहानियों को शेयर किया। उन्होंने यह बताया कि कुछ इन्फ्लुएंसर्स ने उनके और वीर के बारे में नेगेटिव पोस्ट करने के लिए उनसे संपर्क किया था। तारा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “यह घिनौना है कि उन्होंने गलत कैप्शन की लिस्ट बनाई और इसे शेयर करने के लिए कहा। शर्मनाक!”

तारा और वीर का रिश्ता

तारा और वीर ने 2025 की शुरुआत में डेटिंग शुरू की थी और जुलाई में अपने रिलेशन को पब्लिक किया। उनकी शुरुआत तब हुई जब तारा ने एपी ढिल्लों के गाने ‘थोड़ी सी दारू’ की तस्वीर शेयर की। इस पर वीर ने स्टार और लाल दिल वाले इमोजी के साथ “माइन” लिखा और तारा ने बुरी नजर और लाल दिल वाले इमोजी के साथ जवाब दिया। इसके बाद दोनों ने कई रेड कार्पेट अपीयरेंस दिए, शोस्टॉपर शो किए, शानदार छुट्टियां मनाईं और अपने प्यार का सार्वजनिक रूप से इजहार किया। लेकिन अब, कॉन्सर्ट विवाद और सोशल मीडिया पर हुए झगड़े के बाद ऐसा लगता है कि दोनों ने चुपचाप अपना रिश्ता खत्म कर दिया है।

फैंस ने लगाई कमेंट की बाढ़

फैंस कपल के ब्रेकअप की खबर सुनकर बेहद चौंके गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग तारा और वीर के अलग होने पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कॉन्सर्ट विवाद के कारण ही दोनों में दूरी आई जबकि कुछ फैंस अब भी उनके रीयूनियन की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, तारा और वीर ने अभी तक किसी आधिकारिक बयान के जरिए ब्रेकअप की पुष्टि नहीं की है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली में फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस

फिल्म में दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा चाचा की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि उनके तीन भतीजों का किरदार हर्ष मायर, अनंत वी जोशी और ललित प्रभाकर निभा रहे हैं। वहीं फिल्म की फीमेल लीड के रूप में नायरा बनर्जी दर्शकों का मनोरंजन करती दिखाई देंगी।

movie one two cha cha cha
फिल्म में दिग्गज अभिनेता (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar07 Jan 2026 02:44 PM
bookmark

राजधानी दिल्ली के फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और मेकर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों और निर्माताओं ने फिल्म से जुड़े कई रोचक किस्से साझा किए और मीडिया से बातचीत की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशुतोष राणा ने कहा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशुतोष राणा ने बताया कि ‘वन टू चा चा चा’ एक शुद्ध कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग के दौरान सेट पर हमेशा हंसी-मजाक और खुशनुमा माहौल बना रहता था। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी एक चाचा और उसके तीन शरारती भतीजों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी हरकतें लगातार कॉमेडी का तड़का लगाती हैं।

फिल्म के टाइटल का आधार बना ‘वन टू चा चा चा’

फिल्म के दिलचस्प नाम को लेकर निर्देशक अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर बार-बार ‘चाचा-चाचा’ की आवाजें गूंजती रहती थीं। मजाक में एक्शन से पहले “वन टू चाचा” कहा जाने लगा, जो बाद में फिल्म के टाइटल का आधार बना और नाम रखा गया ‘वन टू चा चा चा’। नायरा बनर्जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह इस फिल्म से सबसे आखिर में जुड़ीं। उन्होंने मोबाइल पर ही ऑडिशन दिया और अगले ही दिन टीम का हिस्सा बन गईं। उनके मुताबिक यह फिल्म उनके करियर के लिए बेहद खास है।

अभिनेता हर्ष मायर ने मजाकिया अंदाज में कहा

वहीं अभिनेता हर्ष मायर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शूटिंग के दौरान इतनी कॉमेडी होती थी कि कोई भी कलाकार अपनी सीट छोड़कर नहीं जाता था, सभी एक-दूसरे के सीन देखकर हंसते रहते थे। अनंत वी जोशी ने कहा कि आशुतोष राणा जैसे सीनियर कलाकार के साथ काम करना उनके लिए सीख से भरा और यादगार अनुभव रहा। अभिनेता ललित प्रभाकर ने बताया कि शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों के बीच इतनी मजबूत बॉन्डिंग बन गई थी कि अभिनय करना भी सहज लगने लगा और ऐसा महसूस होता था जैसे वे सच में अपने चाचा के साथ शरारतें कर रहे हों।

बड़े पर्दे पर “पागलपन और खुशी का उत्सव”

पेलुसिडर प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म मेकर्स के अनुसार बड़े पर्दे पर “पागलपन और खुशी का उत्सव” है। नए साल की सबसे मनोरंजक फिल्मों में शामिल ‘वन टू चा चा चा’ दर्शकों को हंसी और मस्ती का भरपूर डोज देने के लिए तैयार है। कॉमेडी और अराजकता से भरपूर यह फिल्म 16 जनवरी से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

संबंधित खबरें