Monday, 16 June 2025

आज है आमिर खान की लाडली का ग्रैंड रिसेप्शन, शामिल होंगे कई सितारें

आज है आमिर खान की लाडली का ग्रैंड रिसेप्शन, शामिल होंगे कई सितारें

आज है आमिर खान की लाडली का ग्रैंड रिसेप्शन, शामिल होंगे कई सितारें

Aamir Khan Daughter Receptionफिल्म जगत के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 3 जनवरी 2024 को बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग मुम्बई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में बेहद धूमधाम से शादी की थी। 13 जनवरी 2024 को यानि आज अमिर की लाडली आयरा की वेडिंग रिशेप्शन है जिसे उनके पिता आमिर खान होस्ट करेंगे।

आमिर खान की लाडली आयरा और उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे की शादी 3 जनवरी 2024 को मुम्बई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में बेहद धूमधाम से हुई थी। उदयपुर में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक उनकी शादी का कार्यक्रम चलता रहा। 13 जनवरी यानि आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी लाडली बेटी आयरा खान और दामाद नुपूर शिखरे के लिए वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे। खबरों के अनुसार आमिर खान की बेटी आयरा खान की वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड जगत के सितारों के साथ-साथ बिजनेस, खेल और राजनीतिक जगत की भी बड़ी-बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

ग्रैंड फंक्शन में शामिल होंगी ये हस्तियां

आमिर खान की बेटी आयरा खान का ग्रैंड रिसेप्शन आज शाम 7 बजे से मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू हो जाएगा। जिसमें फिल्मी जगत की कई हस्तियां भी शामिल होंगी। आयरा खान के ग्रैंड रिसेप्शन फंक्शन में बॉलीवुड दुनिया के भाईजान यानि सलमान खान, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, अंबानी परिवार, देओल परिवार सहित भट्ट परिवार के अलावा और कई बड़ी हस्तियाँ भी शामिल होंगी। सूत्रों के अनुसार आयरा की वेड़िंग रिसेप्शन में 2500 से अधिक मेहमान शामिल होंगे।

Aamir Khan Daughter Reception

खाने में 9 राज्यों के व्यंजनों का मिलेगा स्वाद

यदि बात आमिर खान की बेटी आयरा की वेडिंग रिसेप्शन की हो, और ऐसे में पकवानों की बात ही ना हो ऐसा कैसे हो सकता है? आमिर खान ने लाडली के वेडिंग रिशेप्शन पार्टी में मेहमानों के खाने के लिए नौ अलग-अलग राज्यों के लज़ीज पकवानों को मेन्यू में शामिल किया है, जिससे यह ग्रैंड पार्टी ओर यादगार बन जाएगी। आयरा खान की वेडिंग रिसेप्शन के ग्रैंड पार्टी में शामिल हुए मेहमानों को 9 राज्यों के लजीज़ पकवानों का लाजवाब स्वाद लेने को मिलेगा। जिसमें खाने में लखनवी व्यंजनों के अलावा, गुजराती और महाराष्ट्रियन व्यंजनों को भी शामिल किया जाएगा। आमिर खान ने बेटी के रिसेप्शन में सितारों को शामिल होने के लिए आग्रह किया है। साथ ही बेटी आयरा व दामाद नुपूर शिखरे को आशीर्वाद देने का भी आग्रह किया है।

जल्द हो सकती है राखी सावंत की गिरफ्तारी ? खारिज की गई जमानत याचिका

 

Related Post