Site icon चेतना मंच

Actor Ramcharan Welcome : ऑस्कर जीत कर लौटे अभिनेता का दिल्ली में भव्य स्वागत

Actor Ramcharan Welcome

Fans welcomed Ramcharan at airport

अपनी फ़िल्म RRR के लिए 95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में जीत हासिल कर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे अभिनेता राम चरण का फैंस के द्वारा शानदार स्वागत (Actor Ramcharan Welcome) किया गया। फैंस के ग्रैंड वेलकम को स्वीकृत करते हुए अभिनेता रामचरण ने भी नमस्ते करते हुए और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर वे अपनी पत्नी उपासना के संग नज़र आये।

Actor Ramcharan Welcome

आपको बता दें कि इस बार भारत की दो फिल्मों ने अंतराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम ऊँचा करते हुए ऑस्कर अवार्ड जीता है जिसमें से एक अवार्ड (बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग) रामचरन की फ़िल्म RRR के गाने नाटू -नाटू को और दूसरा अवार्ड (बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ) ‘द एलिफैंट विस्परर्स’ को मिला है। दोनों ही अवार्ड देश के हर नागरिक को गौरवांवित करने वाले हैं।

दिल्ली में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा

अवार्ड जीत कर देश लौटे अभिनेता राम चरण हैदराबाद जाने से पहले दिल्ली में आयोजित होने वाली एक मीडिया बैठक में शामिल होंगे और इसके बाद ही वे हैदराबाद के लिए निकलेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट (Actor Ramcharan Welcome) पर नज़र आये अभिनेता ने एक ब्लू कलर की हुडी पहनी हुई थी जिसमें उनका कूल अवतार दिखायी दे रहा था वहीं उनकी पत्नी उपासना ने भी एक ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था। उनके साथ उनका pet dog भी था जिसे उनकी पत्नी उपासना ने गोद में लिया हुआ था।

Junior NTR का भी हुआ था भव्य स्वागत

इससे पहले देश लौटे जूनियर एनटीआर का भी हैदराबाद एयरपोर्ट पर फैन्स के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया था। 15 मार्च को भारत पहुंचे जूनियर एनटीआर जैसे ही हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे, फैंस ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और जीत की बधाई दी। जूनियर एनटीआर ने भी सभी लोगों का हाथ जोड़ कर आभार जताया। उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणती एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंची थीं।

Zwigato Premiere : कपिल शर्मा की फिल्म प्रीमियर पर लगा सितारों का मेला

Exit mobile version