Monday, 14 October 2024

Aditya Narayan and Shweta Agarwal: आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल जल्द ही अपने पहले बेबी का करेंगे वेलकम, कपल ने बेबी बंप के साथ फोटो की शेयर

फेमस सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan)के बेटे आदित्य नारायण(Aditya Narayan)  अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं।…

Aditya Narayan and Shweta Agarwal: आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल जल्द ही अपने पहले बेबी का करेंगे वेलकम,  कपल ने बेबी बंप के साथ फोटो की शेयर

फेमस सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan)के बेटे आदित्य नारायण(Aditya Narayan)  अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। आदित्य(Aditya) ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal)से शादी की थी। बीते दिनों ये खबर उड़ने लगी थी कि आदित्य नारायण(Aditya Narayan) जल्द पिता बनने वाले हैं, उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल(Shweta Agarwal) प्रग्नेंट हैं। लेकिन आदित्य(Aditya) ने इस खबर को पूरी तरह सच साबित कर दिया है । बता दें आदित्य नारायण(Aditya Narayan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल(Shweta Agarwal) के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों बेहद खुश है। इसी के साथ आदित्य नारायण(Shweta Agarwal) ने कैप्शन लिखा है कि shweta & I feel gratefull & blessed to share that we are welcoming our first childchild soon.. (श्वेता और मैं यह साझा करते हुए आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं।) इस फोटो पर अब तक लाखों लोगों के लाइक आ चुके है । इसी के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन के सभी सितारे उनको बधाई दे रहे हैं ।

टीवी से लेंगे ब्रेक
बात करें अगर आदित्य नारायण (Shweta Agarwal)के वर्कफ्रंट तो आज ग्लैमर की दुनिया में आदित्य(Aditya) एक सिंगर के साथ-साथ पोस्ट के रूप में भी अपनी अच्छी खासी पहचान रखते हैं| हालांकि उन्होंने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी जिक्र किया था के आने वाले दिनों में अब आदित्य(Aditya) टीवी शोज को होस्ट नहीं करेंगे| हालांकि आदित्य ने  यह भी कहा के ऐसा नहीं है कि वह हमेशा के लिए होस्टिंग छोड़ रहे हैं| आदित्य(Aditya)ने अपने आगे के प्लांस के बारे में बताया कि अब वह किसी कॉमेडी शो में बतौर जज या फिर किसी गेम शो कैसा बनना चाहते हैं| और ऐसे में अपने इस फैसले के लिए शायद उन्हें रियलिटी शोस की होस्टिंग से दूरी बनानी पड़ सकती है| इसके अलावा अगर बात करें आदित्य नारायण(Aditya Narayan) के होस्ट किए गए कुछ शोज़ की तो इनमें इंडियन आइडल के साथ-साथ राइजिंग स्टार 3, किचन चैंपियन एंटरटेनमेंट की रात जैसे शोज़ शामिल हैं|

Read also: Virat And Anushka Daughter Vamika 1st Look: कैमरे में कैद हुई विराट और अनुष्का की बेटी वामिका की पहली झलक

Related Post