Archana Puran Singh : बॉलीवुड को तमाम फिल्में देने वाली एक्ट्रेस और टेलीविजन के रियलिटी शोज में बतौर जज रह चुकी अर्चना पूरन सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कई सुपरहिट फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी अर्चना पूरन सिंह ने ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटिंग की दुनिया में भी कदम रख लिया है। अर्चना पूरन अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करती है। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें उनकी कलाई की हड्डी टूट गई है।
अर्चना सिंह की टूटी कलाई
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ फेम अर्चना अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन नए-नए वीडियोज अपलोड करती है जिन्हें यूजर्स का काफी प्यार भी मिलता है। अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने व्लॉग में फैंस को जानकारी दी कि, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी कलाई की हड्डी टूट गई थी।
तीन घंटे में पूरा किया सीन
अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि, राजकुमार राव के साथ चल रही एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वो अचानक फिसल गईं और उनके चेहरे और कलाई में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सर्जरी के बाद अर्चना पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने अपने नए ब्लॉग में अपना हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि, ठीक होने के बाद उन्होंने राजकुमार राव को फोन किया और उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग में हुई देरी के लिए राजकुमार से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने सभी के साथ ये जानकारी भी शेयर की कि चोट लगने के बावजूद उन्होंने डिस्चार्ज मिलते ही सबसे पहले सेट पर जाकर 3 घंटे में अपना बचा हुआ सीन पूरा किया।
अस्पताल के बेड पर नजर आईं अर्चना
अर्चना के हालिया व्लॉग में फिल्म की शूटिंग का लोकेशन नजर आ रहा है। अचानक शूटिंग के बीच अर्चना सिंह की चीख सुनाई देती है। जिसके बाद फिल्म का क्रू उनके पास इकट्ठा हो जाता है। अर्चना की हालत देखकर बिना देर किए एम्बूलेंस को बुलाया जाता है। इसके बाद वीडियो में अर्चना के घर के विज्युअल्स दिखाए गए हैं, जहां उनके बड़े बेटे आयुष्मान अपने भाई आर्यमन को अपनी मां के एक्सीडेंट की खबर बता रहे थे। अर्चना के एक्सीडेंट की खबर सुनकर वीडियो में पूरी सिंह फैमिली काफी भावुक हो जाती है। इसके अलावा वीडियो में अर्चना अस्पताल के बेड में लेटी हुई नजर आ रही हैं।
राखी सावंत ने India छोड़कर Pakistan में खोजा नया दूल्हा, हनीमून के लिए चुना ये देश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।