Site icon चेतना मंच

अयोध्या में हॉट एयर बैलून सेवा शुरू, जानें कैसे निहारेंगे राम मंदिर को ऊपर से

Ayodhya News

Ayodhya News

Ayodhya News : अयोध्या के सरयू तट स्थित हेलीपैड पर अयोध्या की कमिश्नर और विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हॉट एयर बैलून सेवा का उद्घाटन करके शुभारंभ किया। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अब इस हॉट एयर बैलून सेवा के माध्यम से राम मंदिर के शिखर के साथ हनुमानगढ़ी और कनक भवन जैसे मंदिरों को भी ऊपर से देख सकेंगे। राम की नगरी अयोध्या में इस सेवा का शुभारंभ हो गया है। हालांकि, तेज हवाओं के कारण हॉट एयर बैलून आज उड़ नहीं सका।

श्रद्धालु अब 250 फीट उंचाई से अयोध्या को निहार सकेंगे
अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अब हॉट एयर बैलून के द्वारा 250 फीट उंचाई से अयोध्या को निहार सकेंगे। बैलून में बैठकर यहां आने वाले सैलानी ऊंचाई से अयोध्या का भव्यतम नजारा देख सकेंगे। सरयूतट स्थित नया घाट हेलीपैड पर बुधवार को इसकी शुरुआत की गई है। हालांकि बुधवार को तेज हवा चलने के कारण बैलून उड़ नहीं पाया। इस सुविधा को प्रारम्भ अयोध्या विकास प्राधिकरण और पुष्पक एडवेंचर के सहयोग से किया गया है। हॉट एयर बैलून का उद्घाटन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मण्डलायुक्त गौरव दयाल व अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय ने किया।

999 रुपये में पर्यटकों को मिलेगी यह सेवा
इस सेवा को प्राप्त करने के लिए पर्यटकों को केवल 999 रुपये खर्च करना होगा। इस सेवा में 10 मिनट तक आसमान से अयोध्या के धार्मिक स्थलों के दर्शन का दीदार अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी। इसका संचालन सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक और शाम 3:00 से 7:00 बजे तक किया जाएगा। राम नगरी अयोध्या में हर रोज आने वाले हजारों पर्यटकों को यह एक खास सौगात दी गई है। इस हॉट एयर बैलून सर्विस का प्रारंभ होने से यहां आने वाले लोगों को आसमान से रामनगरी का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। इस सेवा से पर्यटक आठ मिनट तक हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इस हॉट एयर बैलून सेवा का संचालन राम कथा पार्क हेलीपैड से होगा। इस सेवा को पुष्पक एडवेंचर और अयोध्या विकास प्राधिकरण ने मिलकर शुरू किया है। इसमें एक साथ चार लोग ही बैठ सकेंगे, जिसमें एक पायलट भी होगा।

यह सेवा पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण
सीएम योगी की इच्छा पर अयोध्या में शुरू की गई यह सेवा पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बन गयी है। अयोध्या में
वाटर मेट्रो बोट के बाद अब हॉट एयर बैलून की शुरुआत हुई है। इस बैलून में बैठने के बाद सैलानी 250 फीट की ऊंचाई से अयोध्या का भव्य नजारा देखने का आनंद लोगों द्वारा लिया जाएगा। अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि अयोध्या को इस लिहाज से सजाया जाए कि जिससे यहां एक बार पहुंचने वाला श्रद्धालु बार-बार आने का प्रयास करे। इसीके तहत अब यहां एयर हॉट बैलून की शुरुआत की गई है। अयोध्या मेें शुरू हुए इस कार्य से निश्चित ही पर्यटन की दिशा में अयोध्या को बड़ा मुकाम हासिल होगा।

युवा पर्यटक होंगे आकर्षित
अयोध्या में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने व युवा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एडवेन्चर स्पोर्टस के माध्यम से हॉट एयर बैलून का शुभारंभ किया गया है। यह अनूठी पहल अयोध्या को एक रोमांचक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने एवं पर्यटकों को राम मंदिर, सरयू नदी के मनोरम दृश्यों के साथ अयोध्या की ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक सुंदरता का अद्वितीय दर्शन प्रदान करेगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि हॉट एयर बैलून एक एडवेंचर है।

अयोध्या को बेहतर पर्यटक स्थल बनाने को योगी का संकल्प
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निदेर्शों के तहत अयोध्या में विभिन्न पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। अब इसी के अंतर्गत हॉट एयर बैलून सेवा शुरू कराया गया है। आने वाले दिनों में ऐसे कई प्रोजेक्ट अयोध्या में धरातल पर दिखाई पड़ने लगेंगे। अयोध्या को पर्यटक स्थल के रूप में विश्व मानचित्र पर लाने के लिए योगी आदित्यनाथ कृत संकल्प हैं।

महाकुंभ से देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए योगी सरकार की तैयारी, क्या है प्लान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version