Thursday, 5 December 2024

रैपर बादशाह को डराने के लिए किया गया ब्लास्ट, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Badshah : चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों…

रैपर बादशाह को डराने के लिए किया गया ब्लास्ट, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Badshah : चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। दोनों ने पोस्ट में यह दावा किया कि धमाका जिस सिल्वर रेस्टोरेंट में हुआ, उसका मालिक प्रसिद्ध रैपर बादशाह है। उनके अनुसार, रेस्टोरेंट के मालिक को रंगदारी के लिए कॉल की गई थी, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया। हालांकि, अभी तक सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या हैं पूरा मामला?

चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों के बाहर हुए धमाकों से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, संदिग्ध हमलावरों ने सेक्टर 26 स्थित नाइट क्लबों की दिशा में विस्फोटक फेंके। ये धमाके दो अज्ञात बाइक सवारों ने किए, जिनका लक्ष्य नाइट क्लबों के आसपास दहशत फैलाना था। यह धमाका बहुत ही कम क्षमता वाला था और इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। घटनास्थल के वीडियो में क्लब की टूटी हुई खिड़कियां नजर आ रही हैं। धमाके की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। साथ ही, बम निरोधक दस्ते और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सैंपल्स इकट्ठा किए।

जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों के अनुसार, यह धमाका देसी बम से किया गया था, जिसमें पटाखों में भरी पोटाश का इस्तेमाल किया गया था। मौके से कुछ जूट की रस्सियां भी बरामद हुई हैं। धमाके के समय नाइट क्लब बंद थे, जिससे यह माना जा रहा है कि इस घटना का मुख्य उद्देश्य केवल दहशत फैलाना था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि धमाके के पीछे नाइट क्लबों के मालिकों पर दबाव डालकर जबरन पैसे वसूलने की कोशिश हो सकती है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।

Badshah के इर्द-गिर्द घूम रही है मौत? एक साथ दो क्लबों के बाहर धमाका

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post