Bashar Al Assad Missing : सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोही गुटों के तख्ता पलटने के बाद जब विद्रोही वहां पहुंचे तब तक सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सीरिया छोड़ कर भाग गए थे। उन्हें जैसे ही पराजय का अहसास हुआ वे कुछ लोगों के साथ एक विमान में सवार होकर उड़ गए। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह रूस या ईरान में पनाह ले सकते हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रपति का विमान भी रडार पर कहीं नजर नहीं आया। एक एजेंसी ने दावा किया है कि दमिश्क से भागते हुए उनका प्लेन क्रैश हो गया है, क्योंकि उनका प्लेन रडार से गायब है। हालांकि पहले दावा किया जा रहा था कि वह सीरिया छोड़ रूस भाग गए हैं।
असद के विमान ने अचानक यू-टर्न लिया और गायब
फ्लाइट राडार के डेटा के मुताबिक असद के विमान ने अचानक यू-टर्न लिया और रडार से ही गायब हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि सीरियाई विद्रोही समूहों के कुछ सदस्यों ने दमिश्क हवाई अड्डे से एक सीरियाई विमान का अपहरण कर लिया था। दावा किया जा रहा कि उस विमान में राष्ट्रपति बशर अल-असद भी सवार थे। विमान सीरियाई तट की ओर जा रहा था। अचानक इसमें एक मोड़ आया और विमान अब रडार पर ही नहीं मिल रहा है। विमान के गायब होते ही बहुत सी अटकलें फैल गईं हैं।
सीरिया के एक नए युग की शुरुआत का ऐलान
सीरिया को अपने कब्जे में लेने के बाद विद्रोहियों ने एक बयान जारी कर कहा, बाथिस्ट शासन (असद की पार्टी) के 50 सालों के उत्पीड़न का अंत हो गया है और अब हम सभी आजाद हैं।13 सालों के अत्याचार और विस्थापन की एक लंबी लड़ाई के बाद आज, 8 दिसंबर, 2024 को उस काल युग का अंत हो गया है और सीरिया के एक नए युग की शुरुआत का हम ऐलान करते हैं।
जेलों से सभी कैदियों को किया आजाद
सीरिया पर अपना आधिपत्य जमाने और असद के शासन का अंत करने के बाद विद्रोहियों ने देश भर की तमाम जेलों से सभी कैदियों को रिहा कर दिया। विद्रोहियों ने सरेंडर करने वाले सैनिकों के साथ बुरा व्यवहार न करने और सबको साथ लेकर सीरिया में नए सरकार के गठन की बात कही है। वहीं दमिश्क में कब्जे के बाद विद्रोहियों ने ये भी माना है कि वह अभी कुर्द लड़ाकों से देश के नॉर्थ में लड़ रहे हैं। उनको पराजित करने के बाद हम पूरी तरह से आजाद हो जाएंगे।