Site icon चेतना मंच

Bhojpuri OTT App- भोजपुरी के पहले ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ की शुरुआत इस अभिनेता के वेबसीरीज के साथ

Bhojpuri OTT App

भोजपुरी सिनेमा का पहला ओटीटी ऐप हुआ लॉन्च

Bhojpuri OTT App- अब भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो चुकी है। भोजपुरी का पहला ओटीपी ऐप चौपाल (Bhojpuri OTT App Chaupal) लॉन्च हो गया है। भोजपुरी ओटीटी ऐप चौपाल पर फिलहाल 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। भोजपुरी ओटीपी ऐप की शुरुआत अभिनेता पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है।

भोजपुरी ओटीटी ऐप शुरू होने से मनोज तिवारी ने जाहिर की खुशी –

भोजपुरी सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतरने से भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रह चुके भाजपा नेता मनोज तिवारी (BJP Leader manoj tiwari) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि – “एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमा हॉल ही विकल्प थे। समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आए, लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं था, जिस पर भोजपुरी की फ़िल्में और वेब सीरीज देख पाए। लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल के जरिए 35 करोड़ भोजपुरियों का यह सपना भी पूरा हो रहा है।”

Advertising
Ads by Digiday

ओटीटी ऐप के लॉन्च के साथ रिलीज हुई पवन सिंह की वेबसीरीज-

भोजपुरी सिनेमा के ओटीटी ऐप चौपाल (Bhojpuri OTT App Chaupal) के लॉन्चिंग के शुभ अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह की वेब सीरीज प्रपंच भी रिलीज की गई। यह वेब सीरीज ओटीटी ऐप की पहली वेब सीरीज होगी। इसके बाद अगली वेब सीरीज रितेश पांडे की ‘लंका में डंका’ रिलीज होनी है।

Rahul Vaidya- उर्फी जावेद को टारगेट कर जब राहुल वैद्य ने लिखा फैशन के नाम पर न्यूड पोस्ट एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

ओटीटी ऐप के लॉन्चिंग के अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला, कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा व भोजपुरी फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफसा, अनारा गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे।

Exit mobile version