Bigg Boss 15 Winner- तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) ने जीत लिया इस सीजन के विनर का खिताब। चार महीने के सफर को पूरा कर सबको पीछे छोड़ते हुए अब चमचमाती ट्रॉफी लेकर जाएंगी अपने घर।
जानकारी के लिए आपको बता दे करण कुंद्रा (Karan Kundra), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), रश्मि देसाई (Rashmi Desai),प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) इस सीजन के टॉप 6 फाइनलिस्ट बने थे। अब 6 फाइनलिस्ट को रेस में पीछे छोड़ दर्शको का सबसे ज्यादा वोट पाकर तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash)
इस सीजन की विनर (Bigg Boss 15 Winner)बन चुकी हैं। जबकि सीजन के टॉप 2 में अपनी जगह बना कर प्रतीक सहजपाल (Prateek Sahajpal)
ने फर्स्ट रनर अप (First Runner up) का खिताब हासिल किया है। और करण कुंद्रा (Karan Kundra) सेकंड रनर अप बने हैं।
काफी उतार चढ़ाव भरा रहा बिग बॉस का ये सीजन-
बिग बॉस का यह सीजन (Bigg Boss 15) काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। 16 सदस्यों के साथ शुरू हुए बिग बॉस के इस सीजन में, कई नामी चेहरों ने कंटेस्टेंट के रूप में घर में प्रवेश लिया। इस सीजन से दर्शकों के साथ साथ शो के मेकर्स को भी काफी उम्मीदें थी। लेकिन शुरू में इस शो की टीआरपी बहुत कम आ रही थी। हालांकि बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ शो की टीआरपी में थोड़ा सुधार हुआ। लेकिन फिर भी यह सीजन उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा जिसकी मेकर्स को तलाश थी। शायद यही वजह है कि, शो के फाइनल के पहले ही चैनल ने शो के टाइम को कम कर दूसरे शो की शुरुआत कर दी। यहां तक कि इस सीजन के फाइनल को भी टुकड़ों में दिखाया गया।
Read Also-
फिलहाल अब बिग बॉस के फैन का इंतजार खत्म हो चुका है, और इस सीजन को उसका विनर मिल चुका है।