Wednesday, 18 September 2024

Big Boss 16: कार्तिक आर्यन संग रोमांटिक सीन में अर्चना गौतम के मुंह से निकला भइया !

Big Boss 16: बिग बॉस में इस वीकेंड का वार में भले ही सलमान खान नहीं हैं लेकिन धमाल तो…

Big Boss 16: कार्तिक आर्यन संग रोमांटिक सीन में अर्चना गौतम के मुंह से निकला भइया !

Big Boss 16: बिग बॉस में इस वीकेंड का वार में भले ही सलमान खान नहीं हैं लेकिन धमाल तो खूब मचने वाला है , इस वीकेंड की होस्ट होंगी फराह खान और नज़र आएंगे कार्तिक आर्यन भी।

इस हफ्ते के वीकेंड का वार को एक्ट्रेस फराह खान होस्ट करने वाली हैं। मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज़ किया है , वहीँ इस वीकेंड बिग बॉस के घर में कार्तिक आर्यन और अनिल कपूर भी नज़र आएंगे। कार्तिक और अनिल कपूर ने घरवालों के साथ खूब मस्ती की लेकिन सबसे मज़ेदार वह सेगमेंट रहा जब कार्तिक ने प्रियंका चाहर और अर्चना रोमांटिक सीन किया।

शेयर किये गए प्रोमो में Kartik Aryan सबसे पहले अर्चना गौतम के साथ रोमांटिक सीन करते हैं और इस सीन को फराह खान देख रही होतीं हैं।

Related Post1