Sunday, 22 December 2024

बिग बॉस 16: MC स्टेन के लाइव शो में इंटीमेट हुए टीना – शालीन , बिग बॉस को बीच में रोकना पड़ा कॉन्सर्ट !

बिग बॉस ने न्यू ईयर कॉन्सर्ट की पूरी लाइमलाइट टीना और शालीन ने अपने रोमांटिक अंदाज़ से लूट ली। टीना…

बिग बॉस 16: MC स्टेन के लाइव शो में इंटीमेट हुए टीना – शालीन , बिग बॉस को बीच में रोकना पड़ा कॉन्सर्ट !

बिग बॉस ने न्यू ईयर कॉन्सर्ट की पूरी लाइमलाइट टीना और शालीन ने अपने रोमांटिक अंदाज़ से लूट ली। टीना और शालीन कैमरे के सामने कॉन्सर्ट के बीच एक दूसरे के साथ रोमांटिक हो गए। टीना और शालीन को इंटीमेट होता देखकर एम् सी स्टेन और रैपर इक्का ने भी उनका मज़ाक उड़ाया।

बिग बॉस में टीना और शालीन के रिश्ते को देखकर लोग यही सवाल कर रहे हैं कि एक पल तकरार और दुसरे पल प्यार। भई ये चल क्या रहा है। न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में टीना और शालीन लड़ाई के तुरंत बाद ही एक दूसरे के साथ कॉन्सर्ट के बीच में ही इंटीमेट हो गए और फिर जो हुआ वो तो सबने देखा ही होगा।

कॉन्सर्ट शुरू होने के कुछ देर पहले ही टीना और शालीन में लड़ाई देखने को मिली थी। शालीन से लड़ते हुए टीना रजाई में छिपकर फूट फूटकर रोई।

Related Post