वोट डालने के बाद भड़कते दिखें धरम पाजी, जानें क्या है कारण?

4 2
Dharmendra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 MAY 2024 02:18 PM
bookmark
Dharmendra : लोकसभा चुनाव अपने आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है जिसमें सितारों से लेकर आम जनता तक वोट डालते नजर आ रहे हैं। सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की वोंटिग सुबह से ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में बॉलीवुड के मस्तमौला धर्मेंद्र (Dharmendra) अपना अधिकार पूरा करते हुए सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में वोट डालने पहुंचे। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे वीरू गुस्से से झल्लाते दिखें।

Dharmendra

अपने मजेदार और कूल अंदाज से लोगों के दिल में राज करने वाले वीरू उर्फ धर्मेंद्र का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में वोट डाली जा रही है। ऐसे में फिल्मी सितारे महाराष्ट्र में हो रही वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। सोमवार को पूरे मतदान केन्द्र में सितारों की चहल-पहल देखने को मिल रही है। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, पैपराजी के एक सवाल पर गुस्से से लाल-पीले होते दिखें। सोशल मीडिया पर वीरू के गुस्से का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पैपराजी से नाराज हुए वीरू

मुम्बई के मतदान क्रेन्द्र में धर्मेन्द्र बड़े ही कूल अंदाज में वोट डालने गए हुए थे। जब वो वोट देकर लौटें तो पैपराजी के अटपटे सवाल पर उनका मूड बिगड़ता दिखा। जिसके बाद वो गुस्से से झल्ला उठे और सवाल करने वाले को नसीहत भी दे डाली। वीरू की नाराजगी देखकर लोग बेहद हैरान हो गए हैं और वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

Dharmendra ने दी नसीहत

वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र वोटिंग से जुड़े सवाल पर एक कैमरापर्सन के ऊपर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। सवाल का जवाब देते हुए धर्मेंद्र शख्स को पलटकर नसीहत देते हुए कह रहे हैं कि, 'यार अच्छे शहरी बनो, रईस बच्चे बनो, मां-बाप से प्यार करो, आपको मालूम है जो आप मुझसे कहलवाना चाहते हैं।'

हंसाने-रुलाने के लिए फिर तैयार है मिश्रा परिवार, अन्नू के सिर चढ़ा जवानी का खुमार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

हंसाने-रुलाने के लिए फिर तैयार है मिश्रा परिवार, अन्नू के सिर चढ़ा जवानी का खुमार

3 4
Gullak 4  Trailer
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 MAY 2024 01:29 PM
bookmark
Gullak 4  Trailer : 'गुल्लक' जैसे बेव सीरीज की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। मिश्रा परिवार ने मिडिल क्लास के घराने की कहानी पर्दे पर बड़े सलीके से दर्शाया है। हाल ही में पंचायत के सीजन 3 की रिलीज डेट कंफॉर्म की गई थी। ऐसे में अब 'गुल्लक' (Gullak) के सीजन 4 का इंताजर भी खत्म हो गया है।

Gullak 4  Trailer

Gullak नाम तो याद ही होगा आपको, और भूलेंगे भी कैसे? इस 'गुल्लक' में आपकी आधी जिन्दगी जो बसी है। 'गुल्लक' हर उस घर की कहानी से रूबरू कराती है जिनके घर में कमाने वाले सिर्फ एक पापा होते हैं और मां की पूरी उम्मीद अपने बेटे से होती है। बहरहाल टीवीएफ ने अपने पॉपुलर शो 'गुल्लक' के चौथे सीजन के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।

फिर गुदगुदाएगा मिश्रा परिवार

हम आपको बता दें सोनी लिव की बेहद पॉपुलर फैमिली एंटरटेनर शो 'गुल्लक' के चौथे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 'गुल्लक' के ट्रेलर में मिश्रा परिवार नए किस्से बुनते नजर आ रहे हैं। तीसरे सीजन में आपने मिश्रा परिवार के हेड संतोष मिश्रा को हार्ट अटैक से लड़ रहे जंग में जीतते हुए देखा था, लेकिन 'गुल्लक' सीजन 4 में अमन ने जवानी में कदम रख दिया है और कॉलेज जाने लगे हैं। अब ये देखना बेहद दिलसचस्प होगा कि अमन के ये रंग-बिरंगे फैशन किस डगर की तरफ जाते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=5i2VB5hXyoM

Gullak 4 कब रिलीज होगा?

आपको बता दें 'गुल्लक' के पहले तीन सीजन ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था। 'गुल्लक' ने पहले पार्ट से ही घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। मिश्रा परिवार एक ऐसा परिवार है जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन समय-समय पर इन सबके बीच खूब तकरार देखने को मिल जाती है। इस वेब सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि Gullak का सीजन 4, 7 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।

कुशाल टंडन ने अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कुशाल टंडन ने अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Capture4
Kushal Tandon And Shivangi Joshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 MAY 2024 00:29 PM
bookmark
Kushal Tandon And Shivangi Joshi : टेलीविजन जगत की मशहूर अदाकारा शिवांगी जोशी और एक्टर कुशाल टंडन (Shivangi Joshi And Kushal Tandon) के रिश्ते को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। जिसके चलते दोनों चर्चा का विषय बन गए हैं। ऐसे में कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के जन्मदिन के खास मौके पर अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए एक फोटो शेयर की है।

Kushal Tandon And Shivangi Joshi

टीवी के नामी सितारे कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी लम्बे समय से खूब चर्चाएं बटोर रहे हैं और इसका कारण हैं दोनों का सीक्रेट रिलेशनशिप। जिसे लेकर दोनों ने चुप्पी साध रखा था लेकिन इसी बीच कुशाल टंडन ने अपने प्यार का ऐलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर शिवांगी जोशी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं शिवांगी ने भी कुशाल को कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे दोनों के साथ होने की खबर सच होती नजर आ रही है।

कुशाल ने किया बड़ा ऐलान

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी और टीवी अभिनेता कुशाल टंडन 'बरसातें' सीरियल में साथ नजर आए थे। सीरियल में दोनों के बीच बेहद प्यार दिखाया गया था जिसके बाद दर्शकों को दोनों की जोड़ी भी बेहद पसंद आई। इसी बीच ये खबर आ रही थी कि दोनों बेहद जल्द सात फेरे लेने वाले हैं जिसके बाद दोनों लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए थे। फिलहाल दोनों ने इस खबर को अपने पोस्ट के जरिए अफवाह बता दिया था, लेकिन इन दिनों कुशाल ने अपने रिश्ते का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिससे ये साबित होता है कि दोनों रिश्ते में हैं।

कुशाल ने बताई Shivangi की खूबियां

आपको बता दें विशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के जन्मदिन के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन ने दर्शकों का ध्यान खींचा। कैप्शन में कुशाल ने लिखा है कि, हैपी बर्थडे माय गॉर्जियस। इसके आगे उन्होंने शिवांगी जोशी के लिए काइंड, केयरिंग और फनी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बताया कि उनके अंदर वो सारी खूबियां हैं जो एक लड़की के अंदर होनी चाहिए।

शिवांगी के साथ खुश हैं Kushal

अपने कैप्शन नें कुशाल ने आगे लिखा, मैं तुम्हें अपनी जिन्दगी में पाकर बेहद खुश हूं। हम साथ में कई और जन्मदिन और खूबसूरत यादें बनाते हैं। एक्टर के इस पोस्ट पर शिवांगी ने भी रिएक्ट करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट के सामने आने के बाद कमेंट्स की बौछार लगा दी है। हर किसी का यही कहना है कि दोनों साथ में बेहद जंचते हैं।

न कोई मंहगी आउटफिट न ही कोई यूनिक लुक, फिर भी इतिहास के पन्नों में हुआ नाम दर्ज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।