AI कंटेस्टेंट हबूबू बिग बॉस 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस के 19वें सीज़न में इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ। शो में पहली बार कोई इंसान नहीं बल्कि एक AI रोबोट डॉल कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हो रही है – नाम है हबूबू। हबूबू एक वायरल AI डॉल है, जो यूएई (UAE) से है। वह न सिर्फ बोलने और बातचीत करने में माहिर है, बल्कि भावनाओं को समझने और सामाजिक तरीके से रिएक्ट करने की भी काबिलियत रखती है।

सात भाषाओं की जानकार, सबकुछ करती है!

हबूबू reportedly सात भाषाएं बोल सकती है, जिसमें हिंदी भी शामिल है। वो ना सिर्फ बातचीत करती है बल्कि खाना बनाना, सफाई करना, गाना गाना और छोटी-छोटी घरेलू एक्टिविटीज़ में भी निपुण है। उसकी आवाज़, हावभाव और प्रतिक्रिया किसी इंसान से कम नहीं लगती।

अनोखा लुक और दिलचस्प अंदाज़

हबूबू का पहनावा भी उसे बाकी कंटेस्टेंट्स से बिल्कुल अलग बनाता है। वह गोल्डन मास्क, काली हिजाब, और गुलाबी लहंगा पहनती है, जो उसे एक फंतासी किरदार जैसा रूप देता है। उसकी मासूम सी बड़ी आंखें और डॉल जैसे एक्सप्रेशन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

इमोशनल इंटेलिजेंस से लैस AI

हबूबू को एक UAE-बेस्ड कंपनी IFCM ने तैयार किया है – वही कंपनी जिसने पहले बिग बॉस में अब्दु रोज़िक को मैनेज किया था। हबूबू में एडवांस्ड कन्वर्सेशनल AI और इमोशनल प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाए गए हैं, जिससे वह सामने वाले की भावनाओं को समझ कर उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देती है। चाहे गुस्सा हो, खुशी हो या उदासी – हबूबू हर मूड को पहचान कर उसका जवाब देती है।

अगस्त 2025 में होगी एंट्री

बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 में होने जा रहा है, जिसमें हबूबू 16 अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ घर के अंदर जाएगी। दर्शकों के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज है क्योंकि यह रियलिटी टीवी में तकनीक और एंटरटेनमेंट का अनोखा मेल होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक AI डॉल भी इंसानों की तरह शो में टिका पाएगी और लोगों का दिल जीत सकेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जानिए कैसे कोरियन ड्रामा लोगों की मेंटल हेल्थ में मदद कर रहा है।