राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे फिल्मी सितारे,बिग बी पहुंचे अपने प्राईवेट जेट से

अयोध्या मे भगवान श्री राम के भव्य उद्घाटन समारोह मे बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे और फिल्मी हस्तियां पहुच गयी है

Alia e1705915588256
Film Stars In Ram Mandir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 JAN 2024 03:07 PM
bookmark
Film Stars In Ram Mandir : अयोध्या मे भगवान श्री राम के भव्य उद्घाटन समारोह मे बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे और फिल्मी हस्तियां पहुच गयी है । सभी फिल्मी सितारे पारंपरिक परिधानो मे एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गये। 22 जनवरी का दिन इतिहास मे सुनहरे अक्षरो मे लिखा जायेगा। पूरी अयोध्या नगरी भगवान श्री राम के जयकारे से गूंज उठी हैं । वही दूसरी तरफ भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने के लिये अमिताभ बच्चन,माधुरी दीक्षित ,रजनीकांत, अनुपम खेर, रणदीप हुड्डा समेत कई नामी फिल्मी सितारे अयोध्या पहुच गये है । वही अक्षय कुमार ने अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से आना केंसिल कर दिया है।

सोनू निगम और शंकर महादेवन ने अपनी आवाज से बांधा समा:

वहा एक तरफ सोनू निगम और शंकर महादेवन ने भगवान के भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया और समा बांध लिया।अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल ने राम भजन की प्रस्तुती की और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

अमिताभ बच्चन और माधुरी पहुचें अपने प्राईवेट जेट से:Film Stars In Ram Mandir

वही अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित 22 जनवरी को अपने प्राईवेट जेट से अयोध्या पहुंचे। अमिताभ बच्चन को सफेद कर्ता पायजामा पहने एयरपोर्ट जाते देखा गया। जानी मानी अभिनेत्री कंगना राणावत भी शनिवार को अयोध्या पहुच गयी थी । जहां उन्होनें कई मंदिरो के दर्शन किये,हनुमानगढ़ी के दर्शन किये और झाडू भी लगायी। लाल और होल्डन रंग की रेशमी साड़ी में कंगना रनौत को हनुमान गढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाते देखा गया।

रणवीर और आलिया भी दिखे बहुत खूबसूरत:

इसके साथ ही अजय देवगन,हेमा मालिनी,दीपिका चिखलिया जैसे कई अन्य सितारों के आने की खबर हैं । बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ अयोध्या रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए।आलिया जहा पारंपरिक कपड़ों मे बहुत खूबसूरत लगी वही दूसरी तरफ रणवीर भी धोती कुर्ता मे बहुत ही स्मार्ट लगें।

सामने आई प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान की मनमोहक फोटो, सिर्फ यहां देखें

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ईशा मालवीय की हरकतों पर भड़के सलमान खान, पिता से कह दी बड़ी बात 

Capture 6 14
Big Boss 17
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 JAN 2024 06:28 PM
bookmark
Big Boss 17 : बिग बॉस 17 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से बिग-बॉस के घर बहुत उतार-चढ़ाव भी देखा जा चुका है। घरवालों के बदलते रंग से लेकर बदलते रिश्ते तक देखे गए। पिछले ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान नहीं आए थे। लेकिन इस हफ्ते सलमान खान घरवालों से पिछले हफ्ते का भी हिसाब लेंगे। अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स के अलावा उनके घरवालों से भी बात करते हुए नज़र आएंगे। जिसमें सलमान खान ईशा के पिता से बात करते हुए बेहद नाराज़ दिखने वाले हैं।

Big Boss 17

बिग बॉस 17 के घर बीते हुए कुछ एपिसोड जबरदस्त लड़ाई से भरपूर रहें। जिसमें अंकिता लोखंडे सहित ईशा मालवीय भी मनारा चोपड़ा के खिलाफ लगातार अपमानजनक टिप्पणियां करते नज़र आए थे। जिसके कारण फैंस शो के बाहर ‘वीकेंड का वार’ का बेसब्री से इंतजार करते हुए दिख रहे हैं। इन सब के बीच ‘वीकेंड का वार’ के कुछ अपडेट सामने आये हैं। जिसमें बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को ईशा मालवीय के पिता से बात करते हुए काफी नाराज देखा जा सकता है।

सलमान ने किया ईशा के पिता से सवाल

दरअसल बिग बॉस के होस्ट सलमान खान, ईशा मालवीय के पिता से यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं, कि '' ईशा को आपने तमीज नहीं सिखाई। उसने घर में सारी हदें पार कर दी हैं।'' बता दें ईशा ने अपने करंट बॉयफ्रेंड समर्थ के साथ मिलकर अभिषेक कुमार को खूब पोक किया था। अब नॉमिनेशन के बाद से ईशा ने मानारा चोपड़ा के चरित्र पर भी भद्दे कॉमेंट करना शुरू कर दिया है। इस हफ्ते ईशा मालवीय लगभग सभी घरवालों को बुरा-भला कहती हुई नज़र आई।

ईशा मालवीय घर की वैंप है

ईशा मालवीय के बदलते व्यवहार को देखकर दर्शकों को काफी हैरानी हुई है, और उन्हें ईशा का बदलता रवैया कतई पसन्द नहीं आया। जिस पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, आपने सही किया सलमान सर, ईशा को पहले या बाद में सबक ज़रुर मिलना चाहिए। क्योंकि यह उसे आगे के लिए मदद करेगा। दूसरे यूजर लिखते हुए कहते हैं। ईशा मालवीय घर की वैंप है। लेकिन उसके पिता यह सब डिजर्व नहीं करते हैं।

न्यूजीलैंड के मंत्री डेविड सेमोर बोले- जय श्रीराम, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर है खुश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अंकिता लोखंडे ने इस कंटेस्टेंट को कह दी बड़ी बात, बिग बॉस 17 के फैंस बोले- अब इनकी असलियत आ रही है सामने

locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 JAN 2024 03:39 PM
bookmark
Big Boss 17 : बिग बॉस 17 का एक और नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें फैंस अंकिता लोखंडे का नया रूप देखकर बेहद हैरान हो गए हैं, और फैंस ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। बिग बॉस 17 का फिनाले वीक जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सभी कंटेस्टेंट अपना असली चेहरा भी दिखाते जा रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड बेहद धमाकेदार रहा था। जिसमें विक्की जैन और मुन्नवर फारूकी की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। साथ ही अंकिता ने मुन्नवर से अपनी दोस्ती भी खत्म कर दी है।

Big Boss 17

इन सब को देखकर लगता है कि अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि घर के नॉमिनेटिड सदस्य बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क से खुद को बचाने की कोशिश करते नज़र आ रहे थे। इस हफ्ते अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान को नॉमिनेट किया गया है। दरअसल बिग बॉस ने इन चारों सदस्यों को मुन्नवर, अभिषेक, मनारा और अरूण के डीसीजन पर नॉमिनेट किया था। जिसके कारण बिग बॉस घर में एक बड़ी लड़ाई भी देखने को मिली थी।

अंकिता ने खत्म की मुन्नवर से दोस्ती

पिछले एपिसोड में अंकिता लोखण्डे ने मुन्नवर फारूकी से हमेशा के लिए दोस्ती खत्म कर दी है। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे मुन्नवर फारूकी को चिल्ला चिल्लाकर कहती हुई नज़र आ रही हैं, “डरपोक मुन्ना, फट्टू मुन्ना, कायर मुन्ना”। जिस पर मुनव्वर उनसे पूछते हुए दिख रहे हैं कि, “ये बोला आपने?  लोखेण्डे, फारूकी का जवाब देते हुए कहती हैं, इतना ओवर एक्टिंग क्यों कर रहा है तू? अंकिता की यह बात सुनकर मुन्नवर उनको नजरअंदाज करते हुए चले जाते हैं, जिस पर अंकिता कहती हैं। “भाड़ में जा, चल चल भाड़ में जा। यह तेरी असलियत है। जब मनारा रोती रहती है ना तेरे लिए। आज मैं वो फील कर रही हूं कि तू कितना घटिया इंसान है”। जिस पर मुनव्वर कहते हैं, बहुत तड़प रहे हो न तुम लोग, तड़पने दो।

Big Boss 17

अंकिता और ईशा डिजर्व नहीं करती रिसपेक्ट

बहरहाल अपकमिंग प्रोमो देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देते हुए लिखा है, अब धीरे-धीरे इन सबकी सच्चाई बाहर आ रही है। ईशा मालवीय और अंकिता लोखण्डे बिल्कुल भी रिसपेक्ट डिजर्व नहीं करती है, मुझे नफरत हो गई है इनसे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मुनव्वर फारूकी का क्लास है और अंकिता लोखंडे इतनी चीप चालें चल रही है। जिसकी खबर मुन्नवर को बिल्कुल भी नहीं है और उसने अंकिता को एक वर्ड भी नहीं कहा। तीसरे यूजर ने अपना रिएख्शन देते हुए लिखा कि, अंकिता शायद आपको देखने में प्रॉब्लम हो गई है इसलिए आप सही से नहीं देख पा रही हैं कि आपके पति विक्की जैन कितने डरपोक और कायर हैं, जिसने टास्क के दौरान मसालों को छुपा कर यह दिखा दिया कि वह कितना डरा हुआ है।

यूपी रोडवेज में निकली 1649 कंडक्टरों की भर्ती, जाने क्या है योग्यता?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।