Site icon चेतना मंच

Bigg Boss OTT 3 से एलिमिनेट होते ही मेकर्स पर भड़की बड़ा पाव गर्ल, लगाए इल्जाम

Bigg Boss OTT (बड़ापाव गर्ल)

जियो सिनेमा पर प्रसारित होने वाला ‘ Bigg Boss OTT’ का तीसरा सीजन इस समय खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। आए दिन शो के अंदर खूब घमासान देखने को मिल रहा है। कभी अरमान मलिक और विशाल पांडे का झगड़ा, तो कभी शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी के बीच हुई तू-तू , मैं- मैं, दर्शकों को रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है।

16 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन, अपने चौथे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। अब तक शो से 5 कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो चुके हैं। इस वीकेंड में वडापाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित का बिग बॉस ओटीटी का सफर खत्म हुआ। शो के होस्ट अनिल कपूर ने वीकेंड के वार पर चंद्रिका दीक्षित को घर से बाहर का रास्ता दिखाया। अब शो से बाहर निकालने के बाद बड़ापाव घर बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स पर कई इल्जाम लगाए हैं।

Bigg Boss OTT से एलिमिनेट होते ही मेकर्स पर भड़की बड़ापाव गर्ल:

दरअसल इस वीकेंड के वार पर बिगबॉस ओटीटी के होस्ट अनिल कपूर ने वडा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित की जमकर क्लास लगाई। बेवजह का मुद्दा बनाने के लिए उन्हें जमकर लताड़ा। अब शो से बाहर निकालने के बाद चंद्रिका दीक्षित ने बिग बॉस के मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है।

शो से बाहर निकालने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान चंद्रिका ने कहा कि – “आप मुझे गिरा रहे हो और एक को उठा रहे हो, आप ऐसा कैसे कर सकते हो। अब समझ आया कि इंसान अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकता है। मैंने किसी के लिए गलत कहा ही नहीं, लेकिन लोगों ने कहा कि इसकी पॉजिटिव तो चल गई, अब इसकी निगेटिव करते हैं।’

चंद्रिका के इस इंटरव्यू से यह साफ हो गया है कि उन्हें लगता है कि बिग बॉस के शो में उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने यह साफ कहा है शो में उन्हें नीचे गिरने और नेगेटिव दिखाने की कोशिश की गई है।

समधी-समधन में हुआ नैन मटक्का, बेटे की शादी से पहले हो गए फरार

Exit mobile version