Site icon चेतना मंच

कॉमेडियन सुनील पाल 24 घंटे रहे लापता, अब पुलिस ने किया सुरक्षित बरामद

Sunil Pal

Sunil Pal

Sunil Pal : जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल पिछले 24 घंटों से लापता थे, सुनील पाल के लापता होने की खबर ने उनके परिवार और फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी। उनकी पत्नी ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में उनके गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसने उन्होंने पुलिस को बताया कि सुनील का कोई अता-पता नहीं मिल रहा और उनका फोन भी बंद है।

मुंबई से बाहर गए थे शो के लिए

जानकारी के मुताबिक सुनील पाल 3 दिसंबर को एक शो के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए थे। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि वे उसी दिन वापस लौट आएंगे। लेकिन जब वे समय पर घर नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद हो गया, जिसके बाद उनकी पत्नी ने मदद के लिए पुलिस का रुख किया।

पुलिस की जांच

सांताक्रूज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सुनील के दोस्तों और करीबी लोगों से संपर्क किया और आखिरकार उन्हें खोजने में कामयाब रही। जांच में पता चला कि सुनील पाल का फोन खराब हो गया था, जिसकी वजह से वे अपनी पत्नी या किसी और से संपर्क नहीं कर सके। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि वे 4 दिसंबर को मुंबई लौटेंगे।

कॉमेडी और फिल्मों का चमकता सितारा

सुनील पाल को सबसे ज्यादा पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन की जीत से मिली थी। इसके बाद उन्होंने ‘हम तुम’, ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया। 2010 में उन्होंने अपनी कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ का निर्देशन किया, जिसमें कई मशहूर कॉमेडियन्स ने काम किया जैसे- जॉनी लीवर, कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव।

Pushpa 2 की बड़ी सफलता, एडवांस बुकिंग में वर्ल्डवाइड पार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version