केबीसी में क्रिकेटर वीरू-गांगुली की जोड़ी ने मारी बाज़ी, शो में जीते 25 लाख रुपए
चेतना मंच
मुंबई:कौन बनेगा करोड़पति के शानदार एपिसोड में भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली गेस्ट का किरदार निभाते दिखे हैं यानी कि दोनों केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर विराजमान हुए। सहवाग और गांगुली ने शो के होस्ट बिग बी के साथ कई रोचक किस्से सांझा किए। इसके अलावा दोनों ने गाना भी गाया जिसको दर्शकों ने तालियों से खूब सराहा। पूरे शो के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती की। यही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन को कॉन्टेस्टन बना कर खुद होस्ट भी बन गए।
शो में दोनों ने 25 लाख की रकम जीती जिसको दोनों ने चैरिटी कर दिया और इस सराहनीय कदम की होस्ट अमिताभ बच्चन ने खूब तारीफ की।
केबीसी का बंगाली संस्करण सौरव गांगुली कर चुके हैं होस्ट
सौरव गांगुली बंगाली करोड़पति के होबे बंगलार कोटीपोटी होस्ट कर रहे थे। उन्होंने बिग बी से बताया कि शो करने के दौरान वे अमिताभ बच्चन के केबीसी वाले विडियोज देखकर अभ्यास करते थे।
वीरेंद्र सहवाग ने बिग बी के साथ ढेर सारे रोचक किस्से कहानियां साझा किया। उन्होंने ये भी बताया कि किस तरीके से सौरव मैच के दौरान निर्भर रहे चुके हैं। सहवाग ने कहा कि ” संकट में मैं काम आ जाता था इनके, फाइनल में रन बनाने की बात हो, या तेज़ी से रन बनाने की, कोई ओपनर न मिलता तो ओपनिंग कराना, कभी बोलिंग कराना, मैं काम आता रहा हूं “।