Site icon चेतना मंच

Don 3: फरहान ने किया डॉन 3 का ऐलान, शाहरुख नहीं ये एक्टर नजर आएगा लीड रोल में

Don 3

Don 3

 

Don 3: फिल्मों का सीक्वल आना अब कोई नई बात नहीं है, हर चर्चित फिल्म का अब सीक्वल आ ही जाता है। लोगों की इनमें दिलचस्पी भी होती है, इसीलिए हर बड़ी फिल्म का सीक्वल बनने का सिलसिला चल पड़ा है। अब तो कई बार हमें फ्लॉप फिल्मों के सीक्वल भी देखने को मिलने लगे हैं। सीक्वलों की इसी कड़ी में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी अपनी डॉन सीरीज की अगली फिल्म की घोषणा कर दी है।

रणवीर सिंह लेंगे किंग खान की जगह!

जाने-माने फिल्मकार फरहान अख्तर ने अपनी डॉन सीरीज की अगली फिल्म डॉन 3 की अनाउंसमेंट कर दी है। अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, लेखक और गायक फरहान की इस मूवी में इस बार फिल्म में डॉन की भूमिका में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नहीं होंगे। फरहान अख्तर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।

हालांकि डॉन 3 (Don 3) में लीड एक्टर कौन होगा, फरहान ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्होंने इस रोल के लिए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फाइनल कर लिया है और शीघ्र ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। फरहान की डॉन सीरीज की ये फिल्म 2025 में आएगी।

फरहान ने एक नोट में दी पूरी डिटेल

फरहान ने इस फिल्म को लेकर एक लंबा चौड़ा नोट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- 1978 में मशहूर जोड़ी सलीम-जावेद ने एक कैरेक्टर बनाया। मिस्टर बच्चन ने उस कैरेक्टर को बखूबी निभाया। फिल्म को थिएटर्स में देखने भारी भीड़ उमड़ी। इस कैरेक्टर का नाम था ‘डॉन’।

2006 में डॉन की कहानी की फिर से कल्पना की गई। इसे शाहरुख खान ने बड़ी नजाकत के साथ पेश किया। फिल्म का राइटर और डायरेक्टर होने के नाते, मैंने इन दोनों फिल्मों को बनाते वक्त काफी एंजॉय किया। शाहरुख खान के साथ दोनों फिल्मों में काम करना मेरे दिल के हमेशा करीब रहेगा।

लेकिन अब डॉन की लेगेसी को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। इसके साथ एक ऐसा एक्टर जुड़ने वाला है, जिसके टैलेंट और वर्सटैलिटी को मैं एडमायर करता हूं। मुझे उम्मीद है कि आप उसे भी वहीं प्यार देंगे जो आपने मिस्टर बच्चन और शाहरुख खान को दिया था। 2025 में डॉन के नए युग की शुरुआत होगी।

Taali Trailer Out: ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत बन सुष्मिता सेन लड़ेगी ट्रांसजेंडर्स के लिए लड़ाई, देखें ट्रेलर

Exit mobile version