Malaika Arora- जल्द शादी करेंगे मलाइका और अर्जुन, मलाइका ने पोस्ट कर बताया उन्होंने कर दी है हां !

Picsart 22 11 10 13 06 03 116
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:43 AM
bookmark
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Arjun Kapoor and Malaika Arora) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कपल है, जो हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। मलाइका अरोड़ा के एक पोस्ट की वजह से यह कपल एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ब्लैक टैंक टॉप पहने हुए मलाइका शर्माती हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने जो कैप्शन डाला है उसने सब का ध्यान आकर्षित किया है। दरअसल तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है कि "I said Yes" जिसका अर्थ है मैंने हां कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में कई हार्ट इमोजी भी ऐड किए हुए हैं। इस कैप्शन के साथ जब से अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर शेयर की है लोग कयास लगाने लगे हैं कि अर्जुन और मलाइका जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यहां तक कि उनकी इस तस्वीर पर शमिता शेट्टी, पुलकित सम्राट, अदिति गोवित्रीकर, माही विज जैसे कई बड़े सेलिब्रिटीज ने उन्हे बधाई भी दिया है। वहीं कुछ यूजर्स मलाइका से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी के लिए हां कर दिया है?
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

हालांकि मलाइका ने अपने पोस्ट में यह क्लियर नहीं किया है कि उन्होंने किस चीज के लिए हां कर दिया है, लेकिन इस पोस्ट के सामने आते ही सबको यही लग रहा है कि मलाइका ने अर्जुन कपूर (Malaika Arora and Arjun Kapoor) को शादी के लिए हां कह दिया है। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि मलाइका और अर्जुन शादी के बंधन में बंधेंगे या नहीं। लेकिन इनके फैंस बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।
Arjun Malaika wedding- जल्द ही शादी के बंधन में बनेंगे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
अगली खबर पढ़ें

Bigg Boss 16 Update- इविक्शन के बाद घर में री-एंट्री लेंगी अर्चना गौतम

Picsart 22 11 10 12 38 12 174
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Nov 2022 06:13 PM
bookmark
Archana Gautam in BB House- कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो बिग बॉस का सोलहवां सीजन काफी धमाकेदार साबित हो रहा है। इस सीजन में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में घर के अंदर दो कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अर्चना गौतम (Archana Gautam and Shiv Thakare fight) के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। बात इतनी बढ़ गई कि ये फिजिकल फाइट में तब्दील हो गई। अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया। अर्चना गौतम की इस हरकत की वजह से सभी घरवाले इनके खिलाफ हो गए और उन्हें बीबी हाउस से बाहर करने की मांग करने लगे। बिग बॉस ने जब शिव ठाकरे से अर्चना गौतम की इविक्शन को लेकर आखरी निर्णय पूछा तो, शिव ने अर्चना को घर से बाहर निकाले जाने की बात की। नतीजन अर्चना गौतम को शो से बाहर कर दिया गया। जबसे अर्चना गौतम शो से बाहर हुई है सोशल मीडिया पर लगातार #कमबैक अर्चना ट्रेंड कर रहा है। अर्चना गौतम इस सीजन की इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थी, जो शो को अच्छा खासा कंटेंट दे रही थी। ऐसे में इनके शो से बाहर हो जाने पर कहीं ना कहीं शो की टीआरपी पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। शायद यही वजह है कि मेकर्स एक बार फिर अर्चना गौतम (Archana Gautam Comebck to bb house) को शो में वापस ले आने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक अर्चना गौतम शो में में री-एंट्री करेंगी।
Bigg Boss 16- अब्दु रोजिक को मुकाबला देने के लिए BB House में एंट्री लेने वाले हैं Hasbulla
अगली खबर पढ़ें

Ashutosh Rana Birthday Special- 55 के हुए आशुतोष राणा, जाने खास मौके पर इनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

Picsart 22 11 10 08 04 22 466
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Nov 2022 01:38 PM
bookmark
Ashutosh Rana Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा का आज जन्मदिन है। आशुतोष आज 55 वर्ष के हो गए हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी जो पहचान बनाई है उसके पीछे उनकी सालों की मेहनत छुपी हुई है। आज इनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ बातें। आशुतोष का जन्म 10 नवंबर, 1967 में हुआ था। इनका जन्म मध्यप्रदेश राज्य के नरसिंहपुर में हुआ था। अगर बात करें आशुतोष के असल नाम की तो उनका असल नाम आशुतोष नीखरा है। इन्होंने अपने बचपन की पढ़ाई गाडरवारा से की। इनका बचपन गाडरवारा में ही व्यतीत हुआ।

टीवी सीरियल से की एक्टिंग करियर की शुरुआत:-

बॉलीवुड में काम करने से पहले आशुतोष (Ashutosh Rana acting career) ने टीवी सीरियल में काम किया है। इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल में काम करके ही की थी। आशुतोष पहली बार 1995 में आए शो 'स्वाभिमान' में नज़र आए थे। इसके बाद आशुतोष ने एक के बाद एक कई डेली सोप में काम किया जिनमें 'फर्ज', 'वारिश', 'साजिश' आदि शामिल हैं। उन्होंने कई शोज को होस्ट भी किया है। जैसे ही आशुतोष ने टीवी शोज में कदम रखा, उसके बाद अगले ही साल उन्होंने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया। 1996 में आई फ़िल्म 'संसोधन' में ये एक क्लर्क का किरदार निभाते हुए नज़र आए। इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि इन्हें असल पहचान मिली 1998 में आई फ़िल्म 'दुश्मन' से। इसमें इन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था, जिसके लिए इन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद से ही आशुतोष बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गए और हर कोई इन्हें पसंद करने लगेगा। इन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ- साथ बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।

आशुतोष राणा की पर्सनल लाइफ:-

अब इनकी पर्सनल लाइफ (Ashutosh Rana personal life) पर भी एक नज़र डाल लेते हैं। आशुतोष ने एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की है। दोनों की शादी को 21 साल हो गए हैं। आशुतोष और रेणुका की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। आशुतोष रेणुका को पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठे थे। दोनों के दो बेटे भी हैं जिनका नाम शौर्यमान और सत्येंद्र है।
Shahrukh Khan Birthday Special- आज 57वां जन्मदिन मना रहे किंग खान, कभी 50 रुपए की सैलरी पर किया काम आज बन गए हैं इंडस्ट्री के बादशाह