Gadar 2 : दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने के बाद सनी और अमीषा स्टारर फिल्म गदर 2 ने यूनियन मिनिस्टर रामदास आठवले का सपोर्ट जीता है। फिल्म की बड़ी सफलता के बाद रामदास ने गदर 2 को टैक्स फ्री करने की मांग की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि यूनियन मिनिस्टर रामदास आठवले ने खुद इस फिल्म को देखी है। और उनको यह फिल्म काफी पसंद भी आई है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी और सनी- अमीषा की शानदार एक्टिंग ने इस फिल्म को और जीवंत बना दिया है।
गदर 2 को नेशनल अवॉर्ड मिलने की इच्छा जाहिर की
Gadar 2 : सिर्फ गिनी- चुनी ही ऐसी फिल्में होती हैं, जिसे फैंस के साथ साथ मंत्री का भी सपोर्ट मिलता है। इससे साफ जाहिर होता है कि फिल्म ने लोगों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है। रामदास ने टैक्स फ्री होने की बात तो कही हीं साथ हीं यह भी कहा कि फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए भी सलेक्ट करना चाहिए। गदर 2 को फैंस ने खूब प्यार दिया है। कई फिल्में होती हैं जिसे फैंस तो खूब प्यार देते हैं लेकिन कमाई के मामले में फिल्म पीछे रह जाती है। लेकिन अगर हम गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है।
गदर के बाद गदर 2 ने किया फैंस के दिलों पर राज
Gadar 2 : 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर ने भारत के साथ साथ विदेशों में भी सफलता के कई झंड़े गाड़े थे। अब जब एक बार फिर तारा और शकीना की जोड़ी दर्शकों के सामने आई तो फैंस ने इन्हें अपना प्यार देने में कोई कमी नहीं की। रिलीज से पहले ही फिल्म ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरु कर दिया था। फिल्म रिलीज हुई, और वही हुआ जो सोचा था। फैंस ने फिल्म को खूब प्यार दिया।
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट शेयर कर दी जनकारी
Gadar 2 : गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट शेयर कर फिल्म को यूनियन मिनिस्टर से मिले सपोर्ट की बात शेयर की है। उन्होंने बताया कि रामदास आठवले ने गदर 2 को सभी राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग की है। साथ ही गदर को नेशनल अवॉर्ड मिलने की इच्छा जाहिर की है।
रामदास आठवले ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल गदर 2 की टीम के साथ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अनिल शर्मा और सनी देओल को टैग करते हुए लिखा, “गदर 2 फिल्म को सभी जगह टैक्स फ्री किया जाए और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले ऐसी मेरी मांग है।”
500 करोड़ क्लब में एंट्री करने जा रही है गदर 2
Gadar 2 : गदर 2 के बिजनेस की बात करें को फिल्म अब 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए वाली है। बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 अपनी स्पीड लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रही है ताकि एक और रिकॉर्ड बना सके। फिल्म ने रिलीज के 19 दिन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही 465.75 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। आइए देखते हैं गदर 2 की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जिसने अच्छे अच्छे सुपरस्टार की फिल्मों को पानी पिला रखा है।
Gadar 2 Boxoffice Collection
1 दिन- 10 करोड़
2 दिन- 08 करोड़
3 दिन- 70 करोड़
4 दिन- 70 करोड़
5 दिन- 40 करोड़
6 दिन- 37 करोड़
7 दिन- 28 करोड़
8 दिन- 50 करोड़
9 दिन- 07 करोड़
10 दिन- 90 करोड़
11 दिन- 50 करोड़
12 दिन- 10 करोड़
13 दिन- 00 करोड़
14 दिन- 40 करोड़
15 दिन- 10 करोड़
16 दिन- 75 करोड़
17 दिन- 10 करोड़
18 दिन- 60 करोड़
19 दिन- 10 करोड़
अभी तक का कलेक्शन- 465.75 करोड़
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।