Tuesday, 18 March 2025

रणवीर इलाहाबादिया से होने लगी इस ऐड की तुलना, फूटा लोगो का गुस्सा

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, काफी विवादों में…

रणवीर इलाहाबादिया से होने लगी इस ऐड की तुलना, फूटा लोगो का गुस्सा

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, काफी विवादों में फंस गए थे। यहां तक कि उनके खिलाफ कई राज्यों में FIR तक दर्ज हो गई। आज ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से थोड़ी राहत मिली है और उनका पॉडकास्ट शो ‘द रणवीर शो’ फिर से चलाने की इजाजत मिली है। रणवीर इलाहाबादिया का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि एक और विवाद सुर्खियों में आ गया है। यह विवाद जुड़ा हुआ है, इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े एक ऐड ब्रेक से। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला –

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का ऐड हुआ वायरल:

दरअसल अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान एक इंश्योरेंस कंपनी का ऐड ब्रेक कई बार दिखाया गया, जो काफी वायरल हो गया। लेकिन इस ऐड ब्रेक में जो कंटेंट दिखाया गया है उसकी वजह से इसे काफी ट्रोल किया जा रहा है।

यहां तक की सोशल मीडिया पर दिखाए गए इस ऐड की तुलना लोगों ने रणवीर इलाहाबादिया से करते हुए यहां तक कह डाला है कि- इस विज्ञापन की कहानी तो रणवीर इलाहाबादिया से भी बदतर है।

क्या है इंश्योरेंस कंपनी के ऐड का कंटेंट –

दरअसल जिस ऐड कि हम बात कर रहे हैं उसे एक पॉलिसी कंपनी ने लाइफ इंश्योरेंस को प्रमोट करते हुए बनाया है। ऐड की शुरुआत एक महिला की शिकायतों के साथ होती है, जिसमें वह कहते हुए नजर आती है कि – “स्कूल फीस, घर का किराया, कितनी जिम्मेदारियां हैं सर पर, तुम तो टर्म लाइफ इंश्योरेंस लिए बिना ही चले गए। इसके बाद कैमरा उसके मृत हसबैंड की फोटो की तरफ घूम जाता है।”

इस एड ब्रेक को देखने के बाद लोगों ने जमकर इसे ट्रोल किया है। कुछ लोगों में इसे इनसेंसेटिव बताया है, तो वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि – ‘एक आदमी जिसका हाल ही में निधन हुआ है और उसकी पत्नी सबसे पहले उसे टर्म इंश्योरेंस न खरीदने के लिए दोषी ठहराती है?’ वही एक अन्य यूज़र ने ट्रोल करते हुए लिखा है कि – ‘ ये पुरुषों और मानवता का अपमान है, रणवीर इलाहाबादिया से भी बदतर”।

हालांकि यह ऐड ब्रेक पुराना है। लेकिन इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान इस बार-बार टेलीकास्ट किया गया, जिसके बाद ही यह काफी वायरल हो गया है।

रणवीर अल्लाहाबदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, शुरू कर सकते हैं शो लेकिन….

Related Post