Sunday, 6 October 2024

आमिर खान के घर शुरु हुई जश्न की तैयारी,इस दिन इरा खान बंधेगी शादी के बंधन में

आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी जल्द ही होने जा रही है

आमिर खान के घर शुरु हुई जश्न की तैयारी,इस दिन इरा खान बंधेगी शादी के बंधन में

Ira Khan Wedding Date  : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आमिर खान की बेटी की शादी की चर्चा जोरो पर है । आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी की तारीख 3 जनवरी को तय हुई है ।

3 जनवरी 2024 को होगी इरा खान की शादी:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता  । इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के संग शादी के बंधन मे बंधने जा रही है । दोनो ही काफी लंबे समय से एक दूसरे से जुड़े हुए थे। आने वाले नये साल 2024 में आमिर खान के घर शहनाई गूंजेगी । आमिर खान की बेटी इरा ने कुछ समय पहलें 2022 मे परिवार वालो की मौजूदगी मे नुपुर शिखरे संग सगाई की थी।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें:

 

आमिर खान के घर शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है । इरा खान की दोस्त मिथिला पालकर ने जश्न की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की । इरा ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियों भी शेयर किये हैं । सोशल मीडिया के इस विडियों और तस्वीरों मे आमिर खान के घर आये इन मेहमानों को खाने की टेबल के आसपास बैठे देखा जा सकता हैं । सभी मेहमान महाराष्ट्रीय व्यंजनों का लुत्फ उठाते नजर आ रहें हैं ।

Ira Khan Wedding Date

एक्स वाईफ किरण राव भी नजर आयी:

तस्वीरों मे आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव भी नजर आयी और उनके साथ उनका बेटा आजाद राव भी मौजूद था। किरण ने ऑफ व्हाइट रंग की ड्रेस पहनी हुई थी । वही दूसरी तरफ इरा खान ने लाल रंग की साड़ी के साथ गोल्डन झुमके पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। खबरों के मुताबिक इरा खान और नुपुर शिखरे 3 जनवरी 2024 को कोर्ट मैंरिज करेंगें । इसके बाद डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर मे होगी। वही दूसरी तरफ आमिर खान 13 जनवरी को अपनी बेटी इरा खान के लिये ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी करेंगे।Ira Khan Wedding Date

बॉक्स ऑफिस पर चढ़ा ‘सालार’ का खुमार, किया 450 करोड़ का आँकड़ा पार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1