Jackie Shroff Birthday Special: जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ 1 फरवरी को अपना 67वां अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी सादगी, साफ़गोई और जमीन से जुड़े होने के लिए विख्यात जैकी श्रॉफ अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। सफलता की ऊंचाइयों को छूने के बावजूद भी वो अपनी कामयाबी पर जरा भी घमंड नहीं करते हैं। वो हमेशा दूसरों की सहायता को तैयार रहते हैं। जैकी श्रॉफ का वास्तविक नाम जयकिशन कटु भाई श्रॉफ है।
बच्चों को भी दी है अच्छा इंसान बनने की सीख
खुद सभी धर्मों को मनाने वाले और मानवता को ही असली धर्म मानने वाले जैकी श्रॉफ ने यही शिक्षा उन्होंने अपने बच्चों को भी दी है। उनका फैमली बैकग्राउंड भी काफी मिला-जुला है, उनके पिताजी गुजराती थे, तो मां तुर्की से ताल्लुक रखती थीं। वहीं उनकी पत्नी आयशा के पेरेंट्स भी दो अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं। जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा के पिता जहां बंगाली थे, तो वहीं मां फ्रेंच थीं।
Jackie Shroff Birthday Special
ऐसे में जब एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि वे किस धर्म को मानते हैं और उनके बच्चों को किस धर्म को फॉलो करना चाहिए? उन्होंने इस पर अपनी राय देते हुए कहा, कि उनके बच्चे उनसे पूछते हैं कि उनका धर्म किया है? इसके जवाब में जैकी कहते हैं, मां ही तुम्हारा धर्म है, अपनी मां के पैर छूएं, उनकी इज्जत करें और बस इतना ही।
जैकी श्रॉफ ने आगे बताया कि वे किसी एक धर्म को नहीं मानते। उन्होंने कहा, हम गणपति करते हैं, हमें जहां भी बुलाते हैं, हम वहाँ जाते हैं, कोई भी पूजा हो। फिल्मों में होने की वजह से लोग मुझे सभी जगह बुलाते रहते हैं। मैं चर्च में जा कर प्रवचन भी पढ़ लेता हूं, मैं दरगाह भी जाता हूं। फर्क नहीं पड़ता, मेरा मानना ये है कि बस इंसान बनो और मैंने टाइगर से यही कहा है कि जितना हो सके अच्छे इंसान बनो। लोगों की इज्जत करों और इंसानियत को अपना आदर्श बनाओ।
Jackie Shroff Birthday Special: अनेकों हिट फिल्मों में किया है काम
फिल्म ‘हीरो’ से बतौर हीरो अपना करियर शुरू करने वाले जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म ‘स्वामी दादा’ थी। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में ‘कर्मा’, ‘राम-लखन’, ‘गर्दिश’, ‘परिंदा’ ‘दहलीज’, ‘दूध का कर्ज’, ‘तेरी मेहरबानियाँ’, ‘1942 ए लव स्टोरी;, ‘खलनायक’, ‘गर्दिश’, ‘आईना’ ‘सौदागर’, ‘100 डेज’, ‘अंगार’, ‘हलचल’, ‘बॉर्डर’, ‘अग्नि साक्षी’, ‘त्रिदेव’, ‘कुदरत का कानून’, ‘काश’, ‘देवदास’, ‘रंगीला’ जैसी बॉलीवुड की कई फिल्में शामिल हैं। उन्हें 3 बार परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी और रंगीला के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुका है।
Jackie Shroff Birthday Special
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।