Site icon चेतना मंच

करण जौहर ने दिया कपल्स को तोहफा, OTT पर जल्द रीलीज होगी ये बेव सीरीज

Karan Johar Upcoming OTT

Karan Johar Upcoming OTT

Karan Johar Upcoming OTT : प्यार का महीना शुरू हो चुका है ऐसे में करण जौहर ने कपल्स को एक खूबसूरत तोहफा दिया है। दरअसल उन्होंने एक बेव सीरीज की अनाउंसमेंट की है। जो ओटीटी पर जल्द ही रीलीज होने वाली है।

प्यार के सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में फैमिली और रोमांटिक ड्रामा बनाने वाले बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने कपल्प को एक खूबसूरत तोहफा देते हुए सच्ची प्रेम कहानियों पर बनी बेव सीरीज की अंनाउसमेंट की है। जो बेहद जल्द ओटीटी पर रीलीज होने वाली है।

यदि आप भी सच्ची प्रेम कहानियां देखने के शौकीन हैं तो दिल थाम कर बैठिए क्योंकि ओटीटी प्लेटफार्म पर बेहद जल्द सच्चे प्यार की कहानी दस्तक देने वाली है। यदि आप वेलेंटाइन डे के खास मौके पर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपने लिस्ट में इस फिल्म को भी जरूर शामिल करनी चाहिए। क्योंकि अक्सर आपने किसी भी फिल्म में सिर्फ एक ही लव स्टोरी देखी होगी लेकिन आप इस फिल्म में 6 लव स्टोरीज 6 डायरेक्टर की जुबानी देख पाएंगे जो कि रियल लाइफ बेस्ड स्टोरीज हैं।

लव स्टोरियां कब होगी रिलीज?

ये इस अपकिंग बेव सीरीज को वेलेंटाइन डे के खास मौके पर देख सकेंगे। लव स्टोरियां अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 फरवरी 2024 को दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो लव स्टोरियां की पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, “इस वैलेंटाइन डे हम आपके लिए ऐसी कहानियां लेकर आ रहे हैं, जो आपको प्यार के मैजिक पर यकीन करने पर मजबूर करेंगी।”

करण ने पोस्टर के साथ दिया कैप्शन

दरअसल फिल्ममेकर करण जौहर ने रियल लाइफ कहानियों पर बनी वेब सीरीज की अनाउंसमेंट करते हुए इस बेव सीरीज का पोस्टर रिलीज कर दिया है जिस पर उन्होंने लिखा है कि, “भारत के कोने-कोने से सच्ची मोहब्बत की सच्ची कहानियां इस वैलेंटाइन आपके पास आ रही हैं।”

कौन-कौन होंगे डायरेक्टर?

जानकारी के अनुसार, करण जौहर की इस अपकमिंग वेब सीरीज में छः रियल लाइफ लव स्टोरी की कहानी छः डायरेक्टर की जुबानी में दिखाई देगी जिनमें आप डायरेक्टर अक्षय इंडिकर, अर्चना फड़के, कॉलिन डी कुन्हा, हार्दिक मेहता, शाजिया इकबाल और विवेक सोनी की कहानियाँ देख सकेंगे।

जानें कहां से ली गई ये कहानियां?

करण की अपकमिंग बेव सीरीज लव स्टोरियां सोशल मीडिया कम्युनिटी के ‘इंडिया लव प्रोजेक्ट’ में फीचर रियल लाइफ लव स्टोरीज पर बेस्ड की गई है जिस कम्युनिटी को पूर्व जर्नलिस्ट प्रिया रमानी, समर हलारनकर और निलोफर द्वारा बनाया गया था।

करण की अपकमिंग मूवीज

यदि बात करें करण जौहर की अपकिंग फिल्मों की तो करण कई प्रोजेक्स पर काम कर रहे हैं। जिसमें योद्धा, मिस्टर एंड मिसेज माही, जिगरा, द बुल जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये एक्टर हुए ठगी का शिकार, क्रिमिनल ने लगाया लाखों का चूना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Exit mobile version