Kriti-Pulkit Wedding Special : बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट और अभिनेत्री कृति खरबंदा की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आती है। दोनों कपल अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। ऐसे में पुलकित और कृति की सगाई की खबरें सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद फैंस दोनों को एक साथ शादी के बंधन में बंधते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बी टाउन में एक बार फिर से शादियों का सीजन आने वाला है जिसके लिए फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने अपनी वेडिंग को लेकर खुलासा किया था ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट और अभिनेत्री कृति खरबंदा की सगाई की खबरें सामने आई है। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसे में वेलेंटाइन डे के खास मौके पर दोनों कपल ने फैंस को अपनी शादी का हिंट दिया है।
पुलकित और कृति की लव स्टोरी
बॉलीवुड अभिनेता पुलकित और अभिनेत्री कृति खरबंदा को अनीस बज्मी की फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था। जिसके बाद पुलकित और कृति ने एक-दूसरे संग डेट करना शुरू किया था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपने रिश्ते को लेकर पुष्टि की थी। कृति ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए कहा था कि यह अफवाह नहीं हैं।
कृति और पुलकित की शादी कब है?
वेलेंटाइन डे के खास मौके पर कृति और पुलकित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। जिसमें दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दोनों ने तस्वीर के नीचे एक कैप्शन लिखा है जिसमें लेट्स मार्च टुगेदर हैंड इन हैंड लिखा है। दोनों की तस्वीर देखकर फैंस कृति और पुलकित को ढ़ेर सारी बधाईयां देने लगे हैं। हालांकि दोनों ने अपनी सगाई या शादी को लेकर अभी किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है।
दुःखद खबर: नहीं रही टेलीविजन की दिग्गज अभिनेत्री
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।