Site icon चेतना मंच

MC Stan ने की बिग बॉस के घर में तोड़फोड़ , बाथरूम में हुए लॉक ! क्या होंगे घर से बेघर ?

MC Stan in Big Boss

बिग बॉस 16: बिग बॉस में एमसी स्टेन और अर्चना गौतम की लड़ाई हुई है। अर्चना और स्टेन ने एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। आखिरी में एमसी स्टेन ने से शो छोड़ने का ऐलान किया है।

बिग बॉस 16 में बड़ा हंगामा हो गया है। रैपर एमसी स्टैन का पारा एक बार फिर चढ़ा। उनकी अर्चना गौतम से ज़बरदस्त लड़ाई हो गयी है। लड़ाई में दोनों ने अपनी लिमिट क्रॉस कर दी है। इसके बाद जब एमसी स्टेन को एहसास कराया गया कि उन्होंने ज़्यादा ही बोल दिया है तो इसके बाद उन्होंने शो बाहर जाने की ज़िद ठान ली।

दरअसल अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया है कि लड़ाई के बाद एमसी स्टेन घर में काफी तोड़ फोड़ करने के बाद खुद को बाथरूम में बंद कर लेंगे।

Exit mobile version