दिल्ली में गूंजी ‘राहु केतु’, पुलकित–वरुण की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल

कॉमेडी, दर्शन और भरपूर मनोरंजन का अनोखा मिश्रण पेश करती फिल्म ‘राहु केतु’ दर्शकों को न सिर्फ गुदगुदाने, बल्कि एक सकारात्मक सोच देने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

Rahu Ketu echoes in Delhi
फिल्म का दिलचस्प संदेश (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar13 Jan 2026 04:35 PM
bookmark

राजधानी दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आगामी कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ का भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और निर्माता सूरज कुमार मौजूद रहे। फिल्म आगामी 16 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

पूरी तरह एंटरटेनिंग है ‘राहु केतु’ – पुलकित सम्राट

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलकित सम्राट ने फिल्म को लेकर कहा कि ‘राहु केतु’ पूरी तरह से एंटरटेनिंग कॉमेडी फिल्म है। वरुण और मेरी जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रही है। जब यह फिल्म मेरे पास आई, तो मैंने तुरंत हां कह दी, क्योंकि मुझे पता था कि यह फिल्म वरुण तक भी पहुंचेगी और वह भी जरूर हां कहेंगे। पुलकित ने भावुक अंदाज़ में अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मेरी मां को हंसाने वाली फिल्में बहुत पसंद थीं। मुझे लगता है, यह फिल्म देखकर वह ऊपर से भी मुस्कुरा रही होंगी।

फिल्म के टाइटल पर वरुण शर्मा का मज़ेदार अंदाज़

बता दें कि वरुण शर्मा ने फिल्म के अनोखे टाइटल पर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि हमें अक्सर अजीब नाम वाली फिल्में मिलती हैं, लेकिन अगर लोग हमें पसंद करते हैं तो इसमें क्या दिक्कत है। फिल्म में मैं ‘राहु’ हूं और पुलकित ‘केतु’। यह जानकर मैं खुद हैरान रह गया कि राहु सिर्फ सिर है और केतु शरीर। जब हम दोनों मिलते हैं, तो स्क्रीन पर आग लगा देते हैं। वरुण ने आगे कहा कि हम पर हमेशा पहले से बेहतर करने का दबाव रहता है। कॉमेडी करना सबसे मुश्किल काम है, क्योंकि नहीं पता सामने वाला किस मूड में बैठा है।

विपुल विग के निर्देशन में बनी है फिल्म

फिल्म ‘राहु केतु’ को विपुल विग ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका निर्माण उमेश कुमार बंसल, प्रगति देशमुख, सूरज सिंह और वर्षा कुकरेजा ने ज़ी स्टूडियोज़ और बी-लाइव प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। फिल्म में शालिनी पांडे और चंकी पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कहानी में मिलेगा दर्शन और मनोरंजन का तड़का

फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए पुलकित सम्राट ने कहा कि राहु और केतु का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, लेकिन अगर दिल और दिमाग साफ हो तो वे आपके सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं। राहु महत्वाकांक्षा, दौलत और शोहरत देता है, जबकि केतु प्यार, समर्पण और मोक्ष सिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म का संदेश है कि जीवन को मस्ती और ईमानदारी के साथ जिएं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

विवादों में टॉक्सिक का टीजर, इंटीमेट सीन पर महिला आयोग में शिकायत दर्ज

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ऐसे कंटेंट से समाज पर गलत संदेश जा सकता है, इसलिए उन्होंने मांग की है कि टीजर को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए और मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए।

टीजर के इंटीमेट सीन पर आपत्ति
टीजर के इंटीमेट सीन पर आपत्ति
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Jan 2026 02:12 PM
bookmark

Toxic teaser intimate scene controversy : कन्नड़ स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक का पहला टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था, लेकिन अब उसी टीजर का एक इंटीमेट सीन फिल्म के लिए विवाद का कारण बन गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विंग ने इस दृश्य को अश्लील और आपत्तिजनक बताते हुए कर्नाटक राज्य महिला आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ऐसे कंटेंट से समाज पर गलत संदेश जा सकता है, इसलिए उन्होंने मांग की है कि टीजर को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए और मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए।

क्या है आपत्ति?

टीजर के जिस हिस्से पर विवाद खड़ा हुआ है, उसमें यश को एक महिला के साथ कार के भीतर बेहद करीबी/इंटीमेट अंदाज में दिखाया गया है। AAP महिला विंग की राज्य सचिव उषा मोहन ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि ऐसे दृश्य महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और महिलाओं व बच्चों की सामाजिक भलाई पर गलत असर डाल सकते हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि टीजर को बिना किसी एज वॉर्निंग के खुले प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया, जिससे नाबालिगों पर नकारात्मक प्रभाव की आशंका और बढ़ जाती है। पत्र में इस पूरे मामले को कन्नड़ संस्कृति और सामाजिक-मर्यादा से जोड़ते हुए इसे मूल्यों के उल्लंघन का मुद्दा बताया गया है।

महिला आयोग से क्या मांग की गई?

महिला विंग ने आयोग से मांग की है कि वह इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करे और राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देश जारी करे। शिकायत में कहा गया है कि टीज़र पर प्रतिबंध लगाया जाए, उसे सोशल मीडिया/डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से तुरंत हटाया जाए और आगे ऐसे कंटेंट की सार्वजनिक रिलीज़ पर सख्त निगरानी सुनिश्चित हो। महिला विंग ने इस मुद्दे को राज्य के “सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों” से जोड़ते हुए कहा है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो समाज में गलत संदेश जाएगा और मर्यादाओं पर चोट पहुंचेगी।

CBFC ने क्या कहा ?

CBFC से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टॉक्सिक से संबंधित कोई भी वीडियो/प्रमोशनल कंटेंट फिलहाल सेंसर बोर्ड से प्रमाणित नहीं है। कारण यह बताया गया कि टीजर को सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया, जहां हर परिस्थिति में CBFC सर्टिफिकेशन अनिवार्य नहीं माना जाता। सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म, ट्रेलर या अन्य प्रचार सामग्री को अब तक निर्माता पक्ष ने सर्टिफिकेशन के लिए CBFC के पास जमा नहीं कराया है। साथ ही सूत्रों ने ध्यान दिलाया कि यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपनी कम्युनिटी गाइडलाइंस और एज-सेटिंग्स के आधार पर कंटेंट की दृश्यता तय करते हैं किस उम्र के दर्शक क्या देख सकते हैं, इसका नियंत्रण काफी हद तक प्लेटफॉर्म की नीतियों और रिपोर्टिंग सिस्टम पर निर्भर करता है।

टीजर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

8 जनवरी को टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और माहौल दो धड़ों में बंटता दिखा। एक तरफ फैंस ने इसके स्टाइल, मूड और यश के इंटेंस लुक को ‘क्लासी’ बताते हुए सराहा, वहीं दूसरी ओर कुछ यूज़र्स ने निर्देशक गीतू मोहनदास पर महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने जैसे आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की। इस बहस के बीच गीतू मोहनदास ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिना सीधे नाम लिए प्रतिक्रिया दी और संकेत दिया कि लोग सहमति, महिला सुख और सिस्टम की जटिलताओं को समझने में उलझे हैं।

इंडस्ट्री की प्रतिक्रिया भी आई सामने

टीजर पर चल रही बहस के बीच फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम भी मैदान में उतर आए। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने निर्देशक गीतू मोहनदास की खुलकर सराहना की और उन्हें महिला सशक्तिकरण की प्रभावशाली आवाज बताते हुए कहा कि उनका नजरिया अलग और साहसी है। वहीं संदीप रेड्डी वांगा ने भी टीज़र की तारीफ करते हुए इसे स्टाइल, एटीट्यूड और अराजकता का दमदार मिश्रण बताया, और संकेत दिया कि टॉक्सिक का टोन पारंपरिक ढर्रे से हटकर दर्शकों को झकझोरने वाला है।

फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट

टॉक्सिक’में यश के साथ एक मजबूत स्टारकास्ट भी सजी है नयनतारा, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया अहम किरदारों में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है और इसे अंतरराष्ट्रीय टोन के साथ ‘Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’ के नाम से पेश किया गया है। मेकर्स के मुताबिक यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, ऐसे में विवाद के बीच दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ती नजर आ रही है। Toxic teaser intimate scene controversy

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

काठमांडू में संजय दत्त का भव्य स्वागत, नेपाल में दिखा सितारों का जलवा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त और उनके करीबी मित्र, निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा के नेपाल आगमन पर काठमांडू में उत्साह और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। उनकी यह यात्रा आध्यात्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और जनसंपर्क का प्रभावशाली उदाहरण बनी।

Bollywood Sanjay Dutt
बॉलीवुड संजय दत्त की आध्यात्मिक यात्रा (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar11 Jan 2026 07:44 PM
bookmark

नेपाल के पुलिस महानिरीक्षक दान बहादुर कार्की ने संजय दत्त और राहुल मित्रा को अपने आधिकारिक आवास पर चाय पर आमंत्रित किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में दोनों सितारों की एक झलक पाने के लिए हजारों श्रद्धालु और प्रशंसक उमड़ पड़े। उनकी उपस्थिति ने नेपाल के धार्मिक और हेरिटेज टूरिज़्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वतः ही व्यापक प्रचार प्रदान किया।

चार्टर्ड जेट से आगमन, कैसीनो उद्घाटन में दिखा सितारों का जलवा

इससे एक दिन पहले संजय दत्त और राहुल मित्रा चार्टर्ड बॉम्बार्डियर जेट से काठमांडू पहुंचे थे। शाम को उन्होंने थमेल स्थित होटल बाराही में संचालित एक कैसीनो का उद्घाटन किया। इस दौरान भारत और नेपाल से आए प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने दोनों सितारों से मुलाकात की और तस्वीरें खिंचवाईं।

उद्योगपतियों ने दिया विशेष डिनर, हिमालयी व्यंजनों का आनंद

दिन के अंत में नेपाल के प्रमुख उद्योगपति और अरबपति भाई **निर्वाण चौधरी और राहुल चौधरी** ने संजय दत्त और राहुल मित्रा के सम्मान में एक भव्य डिनर का आयोजन किया। इस अवसर पर मेहमानों को पारंपरिक हिमालयी व्यंजनों का स्वाद भी चखाया गया, जिसने आयोजन को और यादगार बना दिया।

 सांस्कृतिक और पर्यटन प्रचार को मिली नई ऊर्जा

संजय दत्त और राहुल मित्रा की यह यात्रा इस बात का सशक्त उदाहरण है कि फिल्म जगत की चर्चित हस्तियां किस तरह सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन गतिविधियों को वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रूप से बढ़ावा दे सकती हैं। गौरतलब है कि संजय दत्त हाल ही में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आए हैं, वहीं राहुल मित्रा की चर्चित कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक़’ इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंड कर रही है।

संबंधित खबरें