Naga Chaitanya Wedding : काफी समय से फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार आ ही गया। साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में धूमधाम से शादी रचाई। इस खूबसूरत सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
कपल की पहली तस्वीरें
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने पारंपरिक परिधानों में अपनी शादी की शुरुआत की। चैतन्य ने सफेद धोती और कुर्ता पहना था, जबकि शोभिता ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी और पारंपरिक गहनों में खूबसूरत दिख रही थीं। उनके चेहरों पर मुस्कान और एक दूसरे के प्रति प्यार साफ झलक रहा था। शोभिता की बड़ी सी मुस्कान इस बात का संकेत देती है कि वह अपने इस नए सफर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। चैतन्य भी अपनी पत्नी से अपनी नजरें हटाने में नाकाम नजर आए।
नागार्जुन ने शेयर की तस्वीरें
https://x.com/iamnagarjuna/status/1864343119535460744/photo/4
कपल की शादी की पहली तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता, अभिनेता नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने इसके साथ एक भावुक कैप्शन लिखा, “शोभिता और चैतन्य को अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करते देखना मेरे लिए एक खास और इमोशनल पल है। बधाई हो मेरे प्यारे चैतन्य, और परिवार में तुम्हारा स्वागत है प्रिय शोभिता। तुम पहले ही हमारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियाँ ले आई हो।”
हैदराबाद में शादी
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हुई, जिसे लेकर एक खास इमोशनल कनेक्शन है। यहां नागार्जुन के पिता और चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की मूर्ति लगी हुई है। नागार्जुन ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि यह शादी उनके दादा की 100वीं जयंती के मौके पर हुई है, और उनकी आशीर्वाद से यह समारोह और भी खास बन गया है।
सगाई से शादी तक का सफर
नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई 8 अगस्त को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें दोनों के परिवार ने हिस्सा लिया था। इसके बाद से ही फैंस इस दिन का इंतजार कर रहे थे जब दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। आखिरकार, 4 दिसंबर को शादी की रस्में शुरू हुईं और अब फैंस को कपल की शादी की झलक मिल चुकी है।
चैतन्य और शोभिता की लव स्टोरी
यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से 2017 में शादी की थी, लेकिन दोनों का 2021 में तलाक हो गया था। इसके बाद चैतन्य की मुलाकात शोभिता धुलिपाला से हुई, और दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत हुई। 2021 में ही दोनों को पहली बार एक साथ देखा गया था और फिर धीरे-धीरे उनकी डेटिंग की अफवाहें सामने आने लगीं। इसके बाद अप्रैल 2024 में दोनों एक साथ जंगल सफारी पर गए और फिर यूरोप में भी साथ नजर आए। अगस्त 2024 में दोनों ने चोरी-चुपके सगाई की, और अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं।