Site icon चेतना मंच

Phool aur Kaante Returns: अजय देवगन चाहते हैं बने ‘फूल और कांटे’ का रीमेक , बाइक वाले स्टंट पर कही ये बात

Ajay Dewgan

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली है जिसमे अजय देवगन का एक लड़की इंटरव्यू ले रही है और उसने पूछा कि आपके हिसाब से आपकी किस फिल्म का रीमेक बनना चाहिए तो इस बात के जवाब में अजय देवगन कहते हैं कि मैं चाहूंगा कि फूल और कांटे का रीमेक बनाया जाए।

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन चाहते हैं कि कोई उनकी डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ का रीमेक बनाये। उन्होंने अपने इंटरव्यू की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे वह अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अजय देवगन फिल्म के अपने उस एंट्री सीन की भी बात कर रहे हैं। जिसमे वह दो बाइक्स पर फुल स्प्लिट करते नज़र आये थे।

Exit mobile version