Tuesday, 8 October 2024

Magic Tree: पंजाब के किसान ने एक ही खेत में 32 फ़ल लगाकर किया कमाल

Punjab: बलविंदर सिंह नाम के किसान ने बताया कि वह फलों की खेती करके करोड़ो का मुनाफा कमा रहे हैं।…

Magic Tree: पंजाब के किसान ने एक ही खेत में 32 फ़ल लगाकर किया कमाल

Punjab: बलविंदर सिंह नाम के किसान ने बताया कि वह फलों की खेती करके करोड़ो का मुनाफा कमा रहे हैं।

बलविंदर सिंह के मुताबिक, वह जिन फलों की खेती करते हैं , आमतौर पर पंजाब के किसान वह फसलें नहीं उगाते. इन फलों की खेती में अखरोट, बादाम, सेब, कीवी और ड्रैगन फ्रूट जैसे फल शामिल हैं।

एक ही खेत में 32 तरह के फलों की खेती होते हुए शायद ही आपने देखा हो लेकिन पंजाब के बलविंदर ने यह कर दिखाया है। पंजाब के संगरूर के रहने वाले किसान ने यह खेती करके करोड़ो का मुनाफा कमाया है।

उन्होंने बताया कि बाकी सब फलों से तो वह मुनाफा कमा ही रहे हैं लेकिन सेब और ड्रैगन फ्रूट से उन्हें सबसे ज़्यादा फायदा हो रहा है।

Related Post1