पाकिस्तान के वो ड्रामा जिनकी भारत में भी मची है धूम

इश्क मुर्शिद
इस लिस्ट में सबसे पहले आता है दूर-ए-फिशां और बिलाल अब्बास के ड्रामा ‘इश्क मुर्शिद’। जिसका एक गाना आजकल रिल्स पर भी खूब वायरल हो रहा है। इस ड्रामे में दूर-ए-फिशां, शिब्रा और बिलाल अब्बास, शाहमीर सिकंदर का रोल अदा कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी को लोगों को खूब पसंद आ रही है। ‘इश्क मुर्शिद’ एक लव स्टोरी बेस्ड ड्रामा है, जिसमें आपको थोड़ी सी राजनीति भी देखने को मिल जाएगी। ये ड्रामा इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। इसके गाने ‘तेरा-मेरा है प्यार अमर’ को लोग बहुत ज्यादा पंसद कर रहे है, यह सोशल मीडिया का ट्रेंडिंग सोंग हुआ है।
पागल खाना
वहीं पाकिस्तानी ड्रामा ‘पागल खाना’ लोगों के बीच छाया हुआ है, इस ड्रामे को इकबाल हुसैन ने निर्देशन किया है। जिसे अभी तक पूरी तरीके से अपलोड नहीं किया गया है। ‘पागल खाना’ सीरियल के अब तक 51 एपिसोड आ चुके हैं। इसमें फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर लीड रोल में नजर आ रही है। उनके साथ समी खान मुख्य भूमिका में हैं। शो में सबा कमर की हर बात में शायरी होती है। इसमें सबा कमर, नूर और समी, सलमान का रोल कर रहे हैं।
Pakistani dramas
जान ए जहां
हमज़ा अली अब्बासी और आयज़ा खान स्टारर ड्रामा ‘जान ए जहां’ में एक इमोशनल लव स्टोरी पर बेस्ड ड्रामा है। ‘जाने जहां’ के हफ्ते में दो एपिसोड अपलोड हो रहे है। इस सीरियल को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये ड्रामा 22 दिसंबर 2023 से प्रीमियर के बाद से लोग यूट्यूब पर खूब पसंद कर रहे है। इसका निर्देशन कासिम अली मुरीद ने किया है।
Khaie
पाकिस्तानी ड्रामा खाई भी लोगों के बीच काफी फेमस हो रहा है। इसका डायरेक्शन सैयद वजाहत हुसैन ने किया। इसमें फैसल कुरैशी और दूर-ए-फिशां लीड रोल अदा कर रहे है। ये ड्रामा जनवरी में शुरू हुआ था। इस समय ये ड्रामा यूट्यूब पर ट्रेंडिंग शो में से एक है। इसे भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अभी हाल ही में ये ड्रामा पूरा हुआ है यानी अब इस शो के सभी एपिसोड अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने टाइम पर डाउनलोड करके देख सकते है। Pakistani dramas
गूगल पर आपनी राय देकर ऐसे कमा सकते है पैसा, एक बार ट्राई करें
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
इश्क मुर्शिद
इस लिस्ट में सबसे पहले आता है दूर-ए-फिशां और बिलाल अब्बास के ड्रामा ‘इश्क मुर्शिद’। जिसका एक गाना आजकल रिल्स पर भी खूब वायरल हो रहा है। इस ड्रामे में दूर-ए-फिशां, शिब्रा और बिलाल अब्बास, शाहमीर सिकंदर का रोल अदा कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी को लोगों को खूब पसंद आ रही है। ‘इश्क मुर्शिद’ एक लव स्टोरी बेस्ड ड्रामा है, जिसमें आपको थोड़ी सी राजनीति भी देखने को मिल जाएगी। ये ड्रामा इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। इसके गाने ‘तेरा-मेरा है प्यार अमर’ को लोग बहुत ज्यादा पंसद कर रहे है, यह सोशल मीडिया का ट्रेंडिंग सोंग हुआ है।
पागल खाना
वहीं पाकिस्तानी ड्रामा ‘पागल खाना’ लोगों के बीच छाया हुआ है, इस ड्रामे को इकबाल हुसैन ने निर्देशन किया है। जिसे अभी तक पूरी तरीके से अपलोड नहीं किया गया है। ‘पागल खाना’ सीरियल के अब तक 51 एपिसोड आ चुके हैं। इसमें फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर लीड रोल में नजर आ रही है। उनके साथ समी खान मुख्य भूमिका में हैं। शो में सबा कमर की हर बात में शायरी होती है। इसमें सबा कमर, नूर और समी, सलमान का रोल कर रहे हैं।
Pakistani dramas
जान ए जहां
हमज़ा अली अब्बासी और आयज़ा खान स्टारर ड्रामा ‘जान ए जहां’ में एक इमोशनल लव स्टोरी पर बेस्ड ड्रामा है। ‘जाने जहां’ के हफ्ते में दो एपिसोड अपलोड हो रहे है। इस सीरियल को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये ड्रामा 22 दिसंबर 2023 से प्रीमियर के बाद से लोग यूट्यूब पर खूब पसंद कर रहे है। इसका निर्देशन कासिम अली मुरीद ने किया है।
Khaie
पाकिस्तानी ड्रामा खाई भी लोगों के बीच काफी फेमस हो रहा है। इसका डायरेक्शन सैयद वजाहत हुसैन ने किया। इसमें फैसल कुरैशी और दूर-ए-फिशां लीड रोल अदा कर रहे है। ये ड्रामा जनवरी में शुरू हुआ था। इस समय ये ड्रामा यूट्यूब पर ट्रेंडिंग शो में से एक है। इसे भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अभी हाल ही में ये ड्रामा पूरा हुआ है यानी अब इस शो के सभी एपिसोड अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने टाइम पर डाउनलोड करके देख सकते है। Pakistani dramas
गूगल पर आपनी राय देकर ऐसे कमा सकते है पैसा, एक बार ट्राई करें
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







