Monday, 14 October 2024

राहुल वैद्य को मिली जान से मारने की धमकी, ‘गरबे की रात’ गाने पर हुआ विवाद

नई दिल्ली: बिग बॉस (BIG BOSS) 14 फेम राहुल वैद्य का ‘गरबे की रात’ सॉन्ग (SONG) इस वक्त काफी चर्चा…

राहुल वैद्य को मिली जान से मारने की धमकी, ‘गरबे की रात’ गाने पर हुआ विवाद

नई दिल्ली: बिग बॉस (BIG BOSS) 14 फेम राहुल वैद्य का ‘गरबे की रात’ सॉन्ग (SONG) इस वक्त काफी चर्चा में आ गया है। गाने को राहुल ने हाल ही में नवरात्रि (NAVRATRI) के मौके पर रिलीज किया गया है। गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है, लेकिन अब इस सॉन्ग की वजह से राहुल एक मुसीबत में आ चुके हैं। राहुल वैद्य को जान से मारने की धमकी मिल रही है। दरअसल, इस गाने में गुजरात में पूजी जाने वाली ‘श्री मोगल मां’ का जिक्र हुआ है जो लोगों को पसंद नहीं कर रहे हैं। ‘मोगल मां’ के भक्तों ने गाने में उनका ना होने पर आपत्ति जताई गई है, साथ लोग सिंगर को जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। इस गाने के रिलीज़ होने के बाद राहुल को लगातार धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं जिनमें सॉन्ग को बैन करने की मांग हो रही है।

राहुल वैद्य के प्रवक्त ने इन मैसेज की पुष्टि कर दी है। प्रवक्त ने बताया कि, ‘हां यह सच है कि कल रात से ऐसे मैसेज और कॉल की संख्या बढ़ चुकी है। मैसेज में लोग राहुल वैद्य को जान से मारने, पीटने और उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने की बात करने लगे हैं। हम ये बताना चाहते हैं कि हमने देवी मां का जिक्र सम्मान के तौर पर किया , हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। हालांकि, इस तथ्य को समझते हुए कि एक खास वर्ग के लोगों को ये अच्छा नहीं लग रहा है, हम इसका सम्मान करते हैं और अपने स्तर पर इसे ठीक करने के लिए काम जारी है “।

Related Post