Sajid Khan in BB16- जाने-माने फिल्म निर्देशक साजिद खान टेलीविजन जगत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। साजिद खान ने जब से घर के अंदर कदम रखा है, उसके बाद से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। साजिद खान को बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप में शामिल करने को लेकर पहले ही दिन से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग उनके सपोर्ट में नजर आ रहे है, तो कई लोग इन्हें घर में देख कर खुश नहीं है। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो साजिद खान को घर से निकालने की अपील भी की है।
गौरतलब है फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) के ऊपर कई अभिनेत्रियों ने मीटू (Me Too) मूवमेंट के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसी के चलते दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इन के शो में हिस्सा लेने से नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री से उन्हें शो से बाहर निकलने की मांग की थी।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने साजिद खान को शो से हटाने के लिए अनुराग ठाकुर को पत्र में लिखा था कि – “साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने मी टू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। यह सभी शिकायत साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो कि पूरी तरह से गलत है। साजिद खान को इस शो से हटाया जाए।”
अब महिला आयोग के तरफ से साजिद खान को लेकर चल रहे विरोध के खिलाफ जाकर FWICE फिल्म निर्देशक के सपोर्ट में उतरी है। FWICE की तरफ से अनुराग ठाकुर को फिल्म निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) के सपोर्ट में एक पत्र लिखा गया है जिसमें लिखा है कि -” साजिद पहले ही अपनी सजा काट चुके हैं, और अब उन्हें अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है। उन्हें पहले ही दंडित किया जा चुका है। Me too आरोपों के बाद भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशक संघ (IFTDA) और यौन उत्पीड़न रोकथाम (POSH) ने मिलकर उनके खिलाफ कार्यवाही की थी और उन्हें 1 साल के लिए बैन कर दिया गया था। FWICE प्रतिबंध की अवधि के दौरान उनके व्यवहार से संतुष्ट था और इस सजा के 1 साल पूरा होने के बाद FWICE ने साजिद खान पर लगे प्रतिबंध को 14 मार्च 2019 को हटा दिया। अब वह अपनी जीविका कमाने के लिए पूरी तरह आजाद है। और किसी भी शो में हिस्सा ले सकते हैं।
Bigg Boss 16- वीकेंड के वार में हुआ बदलाव, अब शुक्रवार शनिवार लगेगी सलमान की क्लास