Tuesday, 28 January 2025

Salman Khan : बड़ी खबर : सलमान खान करेंगे इस तारीख को शादी !

Salman Khan : प्रेम के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman khan) की शादी का लोगों को…

Salman Khan : बड़ी खबर : सलमान खान करेंगे इस तारीख को शादी !

Salman Khan : प्रेम के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman khan) की शादी का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। 2020 में प्रेम की शादी (Prem Ki Shaadi) का एक बार प्रोग्राम भी बन गया था, लेकिन लॉक डाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका। अब सुनने में आ रहा है, कि अगर सब कुछ सही रहा तो, 2024 में प्रेम की शादी आपको देखने को मिल ही जाएगी। क्योंकि इसके लिए सलमान खान तैयार हो गए हैं और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

2024 में दूल्हे के रूप में दिखेंगे सलमान

जाने-माने एक्टर सलमान खान आपको 2024 में दूल्हे के रूप में नजर आने वाले हैं। उनके फैंस की लंबे समय से उन्हें दूल्हे के रूप में देखने की चली आ रही इच्छा आखिरकार 2024 में पूरी हो जाएगी। हालांकि उनकी दुल्हन के बारे में अभी तक कुछ खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बड़ी खबर ये है कि प्रेम यानि सलमान खान ‘प्रेम की शादी’ के लिए तैयार हो गए हैं।

सलमान खान दूल्हा जरूर बनेंगे, लेंकिन रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में। दरअसल 2024 में सलमान खान की मूवी ‘प्रेम की शादी’ रिलीज होने वाली है। जिसे उनके दोस्त सूरज बड़जात्‍या (Sooraj Barjatya) बना रहे हैं, जिनके साथ सलमान कई हिट मूवीज दे चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने अगस्त से शुरू हो जाएगी। इस फिल्म पर सूरज बड़जात्‍या 2020 में काम शुरू करना चाहते थे, लेकिन पहले कोविड की वजह से और फिर सलमान के बिजी होने के कारण इस पर काम नहीं हो सका।

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 2024 में होगी ‘प्रेम की शादी’,

Salman Khan
Salman Khan

इस मूवी की शूटिंग के लिए अब सलमान खान तैयार हो गए हैं। पहले उनकी व्यस्तता के कारण अब तक ये फिल्म फ्लोर पर नहीं जा पाई थी। अब इस फिल्म से जुड़ी बाकी चीजें फाइनल करने का काम जारी है। ये फिल्म आपको अगले साल 2024 में सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी। लेकिन उससे पहले आपको सल्लू ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) और ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ (Tiger vs Pathan) में नजर आएंगे। इस साल इससे पहले उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बड़े पर्दे पर आकर धमाल मचा चुकी है।

#Salmankhan #PremKiShaadi #Bollywood #SoorajBarjatya #Tiger3 #TigervsPathan

Stree 2 Release Date: ‘एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक’ कैप्शन के साथ राजकुमार राव ने किया बड़ा ऐलान

Related Post