कॉमेडियन और यूट्यूबर Samay Raina एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह बना है उनका एक बेबाक बयान, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान Samay ने बच्चों के ऊपर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के प्रभाव को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय रखी — और उनकी टिप्पणी ने विवाद को हवा दे दी।
बातचीत के दौरान Samay, हेल्थ और न्यूट्रिशन एडवोकेट Revant Himatsingka उर्फ ‘Food Pharmer’ के साथ थे। बातचीत में Samay ने पूछा,
“क्या मुझे Coke पीने से बचना चाहिए और पब्लिक में सिर्फ पानी पीने का दिखावा करना चाहिए?”
इस पर Food Pharmer ने जवाब दिया कि इस तरह का व्यवहार 8 से 10 साल के बच्चों को प्रभावित कर सकता है।
इसपर Samay Raina ने सीधा जवाब दिया:
“अगर इतने छोटे बच्चे मुझे देख रहे हैं, तो उनके पैरेंट्स फेल हो चुके हैं।”
Samay ने आगे अपनी परवरिश का हवाला देते हुए कहा कि जब वह उस उम्र में थे, तो टीवी देखना तक मना था। उन्होंने बताया:
“मेरे पापा मुझे टीवी देखने पर मारते थे। मैं टीवी नहीं देखता था।”
उन्होंने कहा कि उन्हें कभी बाहरी प्रभावों से फर्क नहीं पड़ा और वे मानते हैं कि उनके पिता ने एक अच्छा काम किया।
“मुझे दूसरों जैसा बनने की ज़रूरत नहीं, मुझे खुद से ईमानदार रहना है। अगर मैं किसी को प्रभावित करना चाहता हूँ, तो सिर्फ ईमानदारी से।”
समय रैना के कमेंट पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन
Samay का ये बयान कुछ लोगों को सच की कड़वी बात लगा, जबकि कुछ ने इसे अभद्र और गैर-जिम्मेदाराना माना। Parenting की जिम्मेदारी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस की बहस ने नया मोड़ ले लिया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
कई Child Psychologists और Digital Media एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मुद्दे पर ज़िम्मेदारी दोनों की होती है — पेरेंट्स की भी और पब्लिक फिगर्स की भी। लेकिन Samay Raina की राय यह है कि पेरेंट्स को शुरुआत से ही सीमाएं तय करनी चाहिए।
निशा और उसके कज़िन्स’ के स्टार Vibhu Raghave का निधन, 3 साल तक लड़ते रहे कैंसर की जंग