एकता कपूर के ‘नागिन 7’ में गूंजेगा सैम सी.एस. का मैजिकल म्यूजिक
नागिन 7 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक VFX का प्रभावशाली इस्तेमाल किया गया है, जिससे शो पहले से कहीं ज्यादा भव्य और सिनेमैटिक नजर आता है। इस अनोखी और फैंटेसी से भरपूर दुनिया के लिए सैम सी.एस. का म्यूजिक बिल्कुल सटीक साबित हुआ है।

टीवी की सबसे लोकप्रिय और आइकॉनिक फ्रैंचाइज़ी नागिन एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचा रही है। एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स के नागिन 7 को इस बार और भी खास बना दिया है मशहूर सिंगर और कंपोज़र सैम सी.एस. के शानदार म्यूजिक ने। सैम सी.एस. ने इस सीजन के लिए एक विशेष टाइटल सॉन्ग कंपोज़ किया है, जो शो की भव्यता और भावनात्मक गहराई को बेहतरीन तरीके से दर्शाता है।
नागिन फ्रैंचाइज़ी की पहचान हमेशा से इसके दमदार म्यूजिक के लिए रही है। हर सीजन में कहानी के साथ-साथ इसके टाइटल ट्रैक ने भी दर्शकों के दिलों पर राज किया है। नागिन 7 के साथ यह परंपरा और ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है, क्योंकि यह सैम सी.एस. का हिंदी टेलीविजन में पहला प्रोजेक्ट है।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहानी
इस सीजन में बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहानी कहने के अंदाज़ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। नागिन 7 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक VFX का प्रभावशाली इस्तेमाल किया गया है, जिससे शो पहले से कहीं ज्यादा भव्य और सिनेमैटिक नजर आता है। इस अनोखी और फैंटेसी से भरपूर दुनिया के लिए सैम सी.एस. का म्यूजिक बिल्कुल सटीक साबित हुआ है। पुष्पा और महावतार नरसिंह जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके सैम सी.एस. इस सीजन के लिए एक परफेक्ट चॉइस माने जा रहे हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ अपने अनुभव को साझा किया
बता दें कि मेरी म्यूज़िक जर्नी ज़्यादातर तमिल और मलयालम सिनेमा से जुड़ी रही है, लेकिन संगीत की कोई सीमा नहीं होती। जब मेरी प्रोडक्शन मैनेजर महिमा ने मुझे नागिन फ्रैंचाइज़ी के साथ काम करने का मौका बताया, तो मैंने तुरंत हां कर दी। उत्तर भारत में इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित था।
बड़े और लोकप्रिय शो का हिस्सा
उन्होंने आगे कहा कि मैं एकता कपूर मैम का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। इतने बड़े और लोकप्रिय शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। टाइटल सॉन्ग जिस तरह से तैयार हुआ है, उससे मैं बेहद खुश हूं। पूरी क्रिएटिव टीम को इस शानदार काम के लिए बधाई।”
एकता कपूर का ‘नागिन 7’
गौरतलब है कि एकता कपूर का ‘नागिन 7’ 27 दिसंबर को प्रीमियर हो चुका है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नमित पॉल अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। AI, दमदार VFX और सैम सी.एस. के प्रभावशाली म्यूजिक के साथ नागिन 7 दर्शकों को एक नया और यादगार टीवी अनुभव देने का वादा करता है।
टीवी की सबसे लोकप्रिय और आइकॉनिक फ्रैंचाइज़ी नागिन एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचा रही है। एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स के नागिन 7 को इस बार और भी खास बना दिया है मशहूर सिंगर और कंपोज़र सैम सी.एस. के शानदार म्यूजिक ने। सैम सी.एस. ने इस सीजन के लिए एक विशेष टाइटल सॉन्ग कंपोज़ किया है, जो शो की भव्यता और भावनात्मक गहराई को बेहतरीन तरीके से दर्शाता है।
नागिन फ्रैंचाइज़ी की पहचान हमेशा से इसके दमदार म्यूजिक के लिए रही है। हर सीजन में कहानी के साथ-साथ इसके टाइटल ट्रैक ने भी दर्शकों के दिलों पर राज किया है। नागिन 7 के साथ यह परंपरा और ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है, क्योंकि यह सैम सी.एस. का हिंदी टेलीविजन में पहला प्रोजेक्ट है।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहानी
इस सीजन में बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहानी कहने के अंदाज़ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। नागिन 7 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक VFX का प्रभावशाली इस्तेमाल किया गया है, जिससे शो पहले से कहीं ज्यादा भव्य और सिनेमैटिक नजर आता है। इस अनोखी और फैंटेसी से भरपूर दुनिया के लिए सैम सी.एस. का म्यूजिक बिल्कुल सटीक साबित हुआ है। पुष्पा और महावतार नरसिंह जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके सैम सी.एस. इस सीजन के लिए एक परफेक्ट चॉइस माने जा रहे हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ अपने अनुभव को साझा किया
बता दें कि मेरी म्यूज़िक जर्नी ज़्यादातर तमिल और मलयालम सिनेमा से जुड़ी रही है, लेकिन संगीत की कोई सीमा नहीं होती। जब मेरी प्रोडक्शन मैनेजर महिमा ने मुझे नागिन फ्रैंचाइज़ी के साथ काम करने का मौका बताया, तो मैंने तुरंत हां कर दी। उत्तर भारत में इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित था।
बड़े और लोकप्रिय शो का हिस्सा
उन्होंने आगे कहा कि मैं एकता कपूर मैम का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। इतने बड़े और लोकप्रिय शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। टाइटल सॉन्ग जिस तरह से तैयार हुआ है, उससे मैं बेहद खुश हूं। पूरी क्रिएटिव टीम को इस शानदार काम के लिए बधाई।”
एकता कपूर का ‘नागिन 7’
गौरतलब है कि एकता कपूर का ‘नागिन 7’ 27 दिसंबर को प्रीमियर हो चुका है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नमित पॉल अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। AI, दमदार VFX और सैम सी.एस. के प्रभावशाली म्यूजिक के साथ नागिन 7 दर्शकों को एक नया और यादगार टीवी अनुभव देने का वादा करता है।












