बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं। पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस पंजाबी गायिका और अभिनेत्री शहनाज गिल ने रियलिटी शो बिग बॉस के माध्यम से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई। इसके बाद इन्होंने सलमान खान की फिल्म में छोटी सी भूमिका के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। आज ये किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वैसे तो शहनाज गिल ने अपनी क्यूटनेस से सबके दिल में जगह बनाई है। लेकिन हाल ही में वह कुछ ऐसा कर बैठी जिसकी वजह से ट्रोलिंग का शिकार बन गई है।
शहनाज गिल ने मीडिया के सामने की महिला से बदतमीजी:
शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और इस वीडियो के वायरस होते ही अभिनेत्री ट्रोलिंग का शिकार हो गई है। शहनाज गिल का यह वीडियो किसी इवेंट से जुड़ा हुआ है, जिसमें वह पत्रकारों से घिरी नजर आ रही है। इसी बीच एक महिला अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए कोलैबोरेशन का ऑफर लेकर अभिनेत्री के सामने पहुंचती है। लेकिन इस पर अभिनेत्री ने जो जवाब दिया, उसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रॉल हो गई।
दरअसल जब महिला अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री को कोलैबोरेशन का ऑफर देती है, तो इसके जवाब में वह कहती है कि – “आपके पास पैसे हैं? आप मेरी कीमत नहीं चुका सकती। (You can’t afford me)” लेकिन इसके बाद भी जब वह महिला अड़ी रही तब शहनाज ने कहा वह रहा मेरा मैनेजर उससे बात कर लो।
सोशल मीडिया यूजर्स को शहनाज गिल का यह एटीट्यूड बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, उर उन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट में लिखा ‘घमंडी’, तो वही एक अन्य यूज़र ने लिखा कि- “इसने ऐसा क्या कर दिया जो इतना घमंड है।” तो वहीं तीसरे यूज़र ने लिखा है कि-” सिद्धार्थ को पसंद थी, इसलिए सबको पसंद थी, बाकी इसमें कुछ भी अच्छा नहीं है।”
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram