The Great Indian Kapil Show : कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम आज भी इंडस्ट्री में हंसी और मस्ती का पर्याय है। उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस और चुटीले अंदाज हर शो में जान फूंक देते हैं। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन भी दर्शकों को खूब हंसी के पल दे रहा है। हर हफ्ते नए मेहमानों के साथ कपिल की फनी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं और दर्शक उन्हें बड़े चाव से देखते हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कपिल के शो पर बुरा साया पड़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस शो का तीसरा सीजन नहीं लाने का फैसला किया है। इसका कारण दूसरे सीजन की कमजोर व्यूअरशिप बताया जा रहा है।
गिरती व्यूअरशिप बनी कारण
सूत्रों के अनुसार, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की व्यूअरशिप लगातार घट रही है। पहले जहां दर्शक इस शो के एपिसोड्स का इंतजार किया करते थे, अब लोग इसे बीच में ही छोड़ देते हैं। नेटफ्लिक्स पर इसे पूरा देखने वालों की संख्या कम हो गई है। शो के महंगे प्रोडक्शन और मार्केटिंग खर्चों के बावजूद प्लेटफॉर्म को मुनाफा नहीं हो पा रहा है।
क्या है समस्या?
एक बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि शो केवल नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका पूरा एपिसोड नहीं डाला जाता। हालाँकि, इसकी क्लिप्स सोशल मीडिया पर मिलियन्स व्यूज बटोर रही हैं, लेकिन दर्शकों के लिए शॉर्ट वीडियो ही काफी साबित हो रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर पूरा एपिसोड देखने के लिए दर्शकों की रुचि घट गई है। इसके अलावा, शो का कंटेंट भी अब थोड़ा दोहराव जैसा महसूस हो रहा है। शादी, रिश्तों और परिवार पर केंद्रित मजाक अब ऑडियन्स को उतना नया और दिलचस्प नहीं लगता। दर्शकों का टेस्ट बदल चुका है, और वे अब स्टैंडअप कॉमेडी और सिटकॉम जैसी विविधता वाली सामग्री देखना पसंद करते हैं।
नेटफ्लिक्स का फैसला
सूत्र बताते हैं कि शो पर नेटफ्लिक्स लगभग 80-90 करोड़ रुपये का भारी-भरकम खर्च कर रहा है। कमजोर व्यूअरशिप और घटती एंगेजमेंट के चलते कंपनी ने इस शो का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू न करने का मन बना लिया है। अगर ऐसा हुआ तो कपिल शर्मा के चाहने वालों को बड़ा झटका लग सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कपिल और उनकी टीम इस स्थिति से कैसे निपटते हैं और क्या शो का कोई नया रूप दर्शकों के बीच वापस लोकप्रियता हासिल कर पाता है।