Site icon चेतना मंच

UP News : प्रस्ताव मिलते ही ‘द केरल स्टोरी’ को करमुक्त कर देगी सरकार : ब्रजेश पाठक

UP News

Government will make 'The Kerala Story' tax free as soon as proposal is received: Brajesh Pathak

बलिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य सरकार प्रस्ताव मिलते ही ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को राज्य में करमुक्त कर देगी। नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए आए उपमुख्यमंत्री ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में फिल्म को करमुक्त किए जाने के सवाल पर कहा कि जैसे ही प्रस्ताव आए, जरूर कर देंगे। अच्छी बात है। केरल स्टोरी को तो सभी को देखनी चाहिए।

UP News

Noida News: बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंत्री ने 80 छात्राओं को दिखाई फिल्म

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश की सभी बहनों से अपील करते हैं कि उसे देखें व समझें कि भारत के एक राज्य में किस तरह से बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है। भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ के एक मुफ्त शो की व्यवस्था की थी और लगभग 80 कॉलेज छात्राओं के लिए यहां एक मूवी थियेटर बुक किया था। मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म सच पर आधारित है, इसका मकसद यह दिखाना है कि किस तरह लड़कियों को बरगलाया जाता है और फिर उनका धर्मांतरण किया जाता है। वह इस फिल्‍म के माध्‍यम से लड़कियों को जागरूक होने का संदेश देना चाहते हैं, ताकि वे किसी के झांसे में न आएं। अभिजात ने ट्वीट कर कहा कि लव जिहाद से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए ‘केरल फाइल्‍स’ अवश्य देखें। आतंकवादियों व लव जिहाद का समर्थन और केरल फाइल्‍स का विरोध करने वाली पार्टियों को ही प्रतिबंधित करना चाहिए।

UP News

UP News: शादी समारोह में मुर्गे के मीट को लेकर चले ईंट पत्थर, बाराती, घराती और पुलिसकर्मी घायल

32,000 महिलाओं के धर्म परिवर्तन का दावा गलत

गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ हिंदी भाषा में बनी फिल्म है। अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं लगभग 32,000 महिलाओं की खोज पर आधारित है। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के अनुसार, फिल्म में किया गया यह दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया। उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया तथा उन्हें भारत एवं दुनिया में आतंकी मिशन में तैनात किया गया।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version