Site icon चेतना मंच

Vivian Dsena – दूसरी शादी और 4 माह की बेटी को लेकर अभिनेता ने किया ये खुलासा, बताई इस्लाम कबूलने की वजह

Vivian Dsena

टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता विवियन डिसेना (Vivian Dsena) एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। ‘मधुबाला’, और ‘ शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ फेम अभिनेता यूं तो अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। साल 2013 में विवियन ने वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) के साथ शादी रचाई। शादी के 8 साल बाद साल 2021 में इनका तलाक हो गया। विवियन और वाहबिज टीवी जगत के एक जाने-माने कपल के रूप में जाने जाते थे ऐसे में जब इनकी तरह की खबरें सामने आई तो ये काफी सुर्खियों में रही।

तलाक के 2 साल बाद ही विवियन की दूसरी शादी की खबर मीडिया में सामने आई। खबरों के मुताबिक विवियन ने अपनी मिस्त्र की गर्लफ्रेंड के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी और मुंबई में एक फ्लैट में दोनों साथ साथ रह रहे थे। हालांकि अभिनेता की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी, ऐसे में इस खबर की सच्चाई पर थोड़ा संशय था। लेकिन अब पर्दा हट चुका है। अब इन खबरों की पुष्टि हो चुकी है। क्योंकि अभिनेता ने खुद अब इस बात को स्वीकार कर लिया है।

Advertising
Ads by Digiday

जी हां टीवी एक्टर विवियन ने ना सिर्फ अपनी दूसरी शादी की बात स्वीकार की है, बल्कि उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी 4 माह की बेटी भी है। इसके साथ ही अभिनेता ने लोगों से अपनी दूसरी शादी की बात छुपाने की वजह भी बताई है।

इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली से विवियन ने साल भर पहले शादी की थी। और दोनों मुंबई में एक फ्लैट में साथ साथ रह रहे थे 2 माह पहले ही उनकी एक बेटी का जन्म हुआ है। एक इंटरव्यू में विवियन ने कहा कि -“हां मैं शादीशुदा हूं और मेरी 4 महीने की बेटी है।।इसमें कौन सी बड़ी बात हो गई और यह किसी की चिंता का विषय कैसे है? हम अपनी शादी और बेटी के बारे में बता देते लेकिन जब मुझे वह सही समय लगता। मैंने नूरन से साल भर पहले इजिप्ट में शादी की थी यह इंटीमेट सेरेमनी थी इसके बाद पापा बनना मेरे लिए एक सपने का पूरा होने जैसा है। यह बहुत बढ़िया फीलिंग है।”

पांच बार नमाज पढ़ने से मिलती है शांति इसलिए कबूला इस्लाम-Vivian Dsena

जानकारी के लिए आपको बता दें ईसाई धर्म में जन्मे अभिनेता विवियन ने साल 2019 में ही इस्लाम धर्म कबूल लिया है। उन्होंने बताया कि – “मेरे जीवन में कुछ भी नहीं बदला है। मैं ईसाई पैदा हुआ था और मैं अब इस्लाम का पालन करता हूं। मैंने 2019 में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस्लाम को फॉलो करना शुरू किया था। मुझे दिन में 5 बार नमाज पढ़ने से बहुत शांति और सांत्वना मिलती है। इसलिए यहां मैंने सभी अनचाही अटकलों पर विराम लगा दिया।”

Oscar Awards : अमिताभ बच्चन ने भारत के ऑस्कर जीतने पर कहा, ‘‘विदेश में भारत का झंडा गाड़ दिया’’

Exit mobile version