Dance Deewane 4 Winner : दर्शकों का पसंदीदा शो ‘डांस दीवाने 4’ को लम्बे इंतजार के बाद आखिर विनर मिल ही गया। दर्शकों को करीब साढ़े तीन महीने तक एंटरटेन करने वाला रियलिटी शो Dance Deewane 4 को उनका विनर मिल चुका है। हालांकि मेहनत तो सभी कन्टेस्टंट ने की लेकिन सबको पछाड़कर गौरव और नितिन ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
Dance Deewane 4 Winner
कलर्स का रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सीजन 4 के विनर की घोषणा हो चुकी है। यूं तो सभी कंटेस्टंट ने कडी मेहनत की लेकिन 5 जोड़ियों को पछाड़कर गौरव शर्मा और नितिन (Gaurav Sharma and Nitin) ने ‘डांस दीवाने 4’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अपने डांस से दर्शकों का दिल जीतने वाले गौरव और नितिन का परफेक्ट डांस देखकर दर्शकों ने दोनों को भर-भरकर वोट किया। आइए जानते हैं गौरव और नितिन का आगे का प्लान क्या है।
डांस दीवाने की ट्रॉफी की अपने नाम
अपने डांस से लाखों का दिल जीतने वाले गौरव 22 साल के और नितिन 19 साल के हैं। गौरव दिल्ली में रहते हैं जबकि नितिन बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि शुरूआत में दोनों ने अलग-अलग ऑडिशन दिया था लेकिन शो के दौरान दोनों साथ में दर्शकों को एंटरटेन करने लगे। ट्रॉफी के साथ गौरव और नितिन को चैनल की तरफ से 20 लाख रुपये इनाम में मिले हैं। हैरान करने वाली बात तो ये है कि दोनों ही एक-दूसरे की भाषा नहीं समझते लेकिन इसके बावजूद दोनों शो के विनर बनकर उभरे।
क्या है आगे का प्लान?
गौरव और नितिन ने शो का खिताब अपने नाम करने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान अपने-अपने प्लान्स बताएं। नितिन का कहना है कि, वो जीती हुई रकम अपने पेरेंट्स को देंगे और कुछ पैसे चैरिटी में भी दान करेंगे।वहीं गौरव का कहना है कि, ‘मेरे ख्वाब अलग हैं। मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाहर घूमने जाऊंगा। मेरे पापा ने मुझे प्रमोट करने के लिए लोन लिया था, तो मैं उनका लोन चुकाऊंगा। दूसरी इच्छा ये भी है कि मैं छोटी सी कार लूं।’
हॉस्पिटल बेड पर बेसुध नजर आएं Munawar Faruqui, फैंस के बीच मची खलबली
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।