नोएडा ।कैलाश अस्पताल सेक्टर 27 नोएडा के रिसेप्शन पर लगभग करीब 1:45 बजे पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि अस्पताल में बंब रखा हुआ है। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने थाना सेक्टर 20 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड एवं अन्य टीमों को सूचना दी। सभी टीमों ने अस्पताल में छानबीन शुरू की लेकिन कहीं भी बंब नहीं मिला। पुलिस अब बम की सूचना देने वाले की तलाश कर रही है । सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मचा रहा अस्पताल के बाहर भी भारी भीड़ जमा हो गई।