अफगानिस्तान की सरज़मीं पर तालिबानियों के आतंक ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है। इसी कारण से अमेरिका, ब्रिटेन, रुस, भारत समेत अन्य देश अफगानिस्तान के बिगड़ते हालातों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में भारत ने अफागानिस्तान में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों को सुरक्षित लौट आने की सलाह दी है। वहीं, आतंकवादी संगठन तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहनी ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भारत ने अफगानिस्तान में सैन्य दखल दिया तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा, बदले में जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में मौजूद अन्य देशों की सेना की हालत तो देख ही ली होगी, तो यह उनके लिए खुली किताब है। वहीं, दूसरी तरफ तालिबान के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों को उनसे कोई खतरा नहीं है। तालिबान ने भरोसा दिलाया है कि वो अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावासों को निशाना नहीं बनाएंगे। बता दें, तालिबान ने इस वक्त अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर रखा है। खबरों के मुताबिक, अब तक तालिबान ने करीब 34 प्रांतीय राजधानियों को अपने काबू में कर लिया है।