Sara Tendulkar Bollywood Debut: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू?

Sara Tendulkar 16508930263x2 1
Sara Tendulkar Bollywood Debut
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 APR 2022 09:38 PM
bookmark
Sara Tendulkar Bollywood Debut: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) नेटिजेंस के बीच काफी फेमस हो रही है. मॉडलिंग के चलते सारा सुर्खियों में रही थीं. अब सारा बॉलीवुड में डेब्यू (Sara Tendulkar Bollywood Debut) करने की खबरे आ रही है. आपको बता दे, सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) सिर्फ 24 वर्ष की है और सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है. >> यह भी पढ़े:- Twitter को खरीदने का Elon Musk का सपना होने वाला है साकार! जानिए कितने में ख़रीदा ट्विटर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) से की थी. सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (University College of London) से ग्रेजुएशन भी किया है. सारा की मां एक डॉक्टर है. हालांकि, ऐसा लगता है कि सारा तेंदुलकर ने अपने लिए एक अलग ही राह चुनी है. सारा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की अफवाहे भी काफी है. >> यह भी पढ़े:- Shah Rukh Khan ने चौथी बार बदली ‘मन्नत’ के मेन गेट की ये चीज, जानिए क्या है वो चीज जो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं

सारा की एक्टिंग में है अधिक रुचि

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. उनकी एक्टिंग में काफी रुचि है. उन्होंने एक्टिंग के कुछ सबक भी लिए हैं. सारा ने कुछ ब्रांड को इंडोर्स भी किया है.’

Sara Tendulkar Bollywood Debut

सूत्र ने आगे कहा, ‘सारा खुद को लो प्रोफाइल बनाए रखती है, लेकिन वे अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों को हैरान कर सकती हैं. वे बेहद प्रतिभावान है. सारा के निर्णय में उनके मम्मी-पापा का अच्छा सपोर्ट मिलता है.’ सारा तेंदुलकर अगर बॉलीवुड डेब्यू (Sara Tendulkar Bollywood Debut) करेंगी तो शनाया कपूर, सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे बड़े स्टार किड्स को टक्कर मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा पेशे से एक मॉडल है. सारा ने दिसंबर 2021 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. >> यह भी पढ़े:- वरुण धवन के पिता क्यों नहीं चाहते थे कि वरुण को लॉन्च किया जाए?
अगली खबर पढ़ें

Twitter को खरीदने का Elon Musk का सपना होने वाला है साकार! जानिए कितने में ख़रीदा ट्विटर

J7tjcrjk elon musk 625x300 05 April 22
Elon Musk
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 APR 2022 09:19 PM
bookmark
Elon Musk Twitter Shareholding: दुनिया के सबसे अमीर शख्स (World's Richest Person) एलन मस्क (Elon Musk) का ट्विटर को खरीदने का सपना साकार होता नजर आ रहा है. टेस्ला के CEO की ओर से अमेरिकी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को 43 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया गया था. ट्विटर के बोर्ड (Twitter Board) ने उनके इस ऑफर को मंजूरी दे दी है. एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के बड़े शेयरहोल्डर्स है. उनके पास ट्विटर की 9.2 % हिस्सेदारी है. आपको बता दू इसी महीने एलोन मस्क ने ट्विटर की बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी थी. इसके कुछ ही दिनों बाद मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर देकर पूरी दुनिया को एकदम से चौंका दिया था. >> यह भी पढ़े:- COVID-19 के मामलों में आई 2% कमी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हए 2,541 मामले

Elon Musk के सौदे को ट्विटर बोर्ड ने दी हरी झंडी

एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर के बोर्ड के बीच सोमवार को बातचीत हुई. इस बातचीत में बोर्ड ने मस्क का ऑफर स्वीकार कर लिया. हालांकि, अभी इस डील के बारे में आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है. जल्दी ही इस बारे में घोषणा कर दी जाएगी. उनके इस ऑफर के बाद तमाम तरह की अटकलों का बाजार गर्म था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (news agency Reuters) ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि ट्विटर उनके ऑफर को स्वीकार करने को राजी हो गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को इस डील पर मोहोर लग सकती है. जबकि ब्लूमबर्ग (bloomberg) ने भी घटना क्रम से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा कि ट्विटर लेन-देन की शर्तों को निर्धारित करने पर काम कर रही है.

100 % हिस्सेदारी खरीदेंगे Elon Musk

एलन मस्क ने 14 अप्रैल को रेगुलेटरी फाइलिंग में ट्विटर की पूरी 100% हिस्सेदारी 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की जानकारी दी थी. साथ ही कहा था कि इस सोशल मीडिया कंपनी में बदलाव की जरूरत है. >> यह भी पढ़े:- कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर्नाटक में लागू किए लौटा पाबंदिया
अगली खबर पढ़ें

Karnataka COVID-19 Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर्नाटक में लागू किए लौटा पाबंदिया

Corona new 0 sixteen nine
Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 APR 2022 08:48 PM
bookmark
Karnataka COVID-19 Guidelines: देश में कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी को देखते हुए कर्नाटक में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में गिरावट आने के बाद कर्नाटक सरकार ने मास्क की अनिवार्यता (Karnataka Mask Mandatory) खत्म कर दी थी. पर अब सरकार ने इसके साथ-साथ लोगों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन (Karnataka COVID-19 Restrictions) करने के लिए कहा है. >> यह भी पढ़े:- Corona virus Update: COVID-19 के मामलों में आई 2% कमी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हए 2,541 मामले कर्नाटक सरकार ने गाइडलाइन (Karnataka government guidelines) जारी कर लोगों से जरुरी न होने पर भीड़ से बचने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) की अध्यक्षता में कोरोना की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister of Karnataka) ने बैठक के बाद कहा, ‘हमने सभी लोगों को एक सलाह जारी करने सहित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं कि सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्किंग होनी चाहिए. हम लोगों से अनावश्यक सभाओं से बचने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते हैं.' >> यह भी पढ़े:- Raisina Dialogue 2022: PM मोदी करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, 90 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Karnataka COVID-19 Guidelines: बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य (Mask mandatory in public places).
  • अनावश्यक सभाओं से बचने की सलाह.
  • COVID-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करें.
  • सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखने की अपील.
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि 27 अप्रैल को PM मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के बाद राज्य सरकार COVID-19 से संबंधित दिशा-निर्देश लाएगी. (Karnataka COVID-19 Guidelines) Lakhimpur Kheri Violence: सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा ने किया आत्मसमर्पण >> यह भी पढ़े:- Yogi Government: योगी आदित्यनाथ को UP की कमान संभाले हुआ एक महीना पूरा, लिए ये बड़े फैसले