Friday, 29 March 2024

Beauty Tips :खुबसूरत नजर आने के लिए  जरूर ट्राई करें मेकअप टिप्स

बहुत-सी महिलाओं को हर रोज मेकअप करना पसंद होता है, परंतु कुछ ऐसी भी हैं जोकि नाममात्र को ही मेकअप…

Beauty Tips :खुबसूरत नजर आने के लिए  जरूर ट्राई करें मेकअप टिप्स

बहुत-सी महिलाओं को हर रोज मेकअप करना पसंद होता है, परंतु कुछ ऐसी भी हैं जोकि नाममात्र को ही मेकअप करती हैं। मेकअप चेहरे की ख़ूबसूरती तभी निखार सकता है, जब आपको मेकअप सही टेकनीक पता हो। हर मौके पर खुबसूरत नजर आने के लिए आपको मेकअप के परफेक्ट टिप्स जरूर ट्राई करने चाहिए।

मेकअप करने से पहले चेहरे को गुनगने पानी से जरूर धोएं। इसके बाद ऑयल फ्री मॉइश्‍चराइजर से मसाज करने के बाद ही मेकअप शुरू करें।

मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक बर्फ घिस लें। इसके बाद मेकअप करने से वो ज्यादा देर तक टिकता है।

 लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर समान रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी।

अगर चाहती हैं कि आईब्रो के बाल शाइनी नजर आएं तो आईब्रोज पर थोड़ी-सी आई क्रीम अप्लाई करें।

यदि आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें।

अगर होंठ एक समान नहीं हैं, एक पतला और दूसरा मोटा है, तो पतले होंठ को मोटा लुक दें। इसके लिए पतले होंठ को नेचुरल लिपलाइनर से थोड़ा ऊपर की ओर आउटलाइन करके मोटे होंठ से बैलेंस करें। इसके बाद लिपस्टिक लगाएं। इससे दोनों होंठ एक जैसे लगने लगेंगे।

चेहरे के हिसाब से लिपलाइन छोटी है तो लिपलाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें।

 इसी तरह लिपलाइन अगर बड़ी है तो लिपलाइन के अंदर से आउटलाइन करें। पहले होंठों पर हल्का शेड लगाएं, फिर दोनों के सेंटर में डार्क शेड लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें।

 बड़ी नाक को छोटा लुक देने के लिए नाक के नीचे व टिप पर डार्क ब्राउन शेड से कंटोरिंग करें।

नाक को लंबा लुक देने के लिए ऊपर से नीचे तक टिप के निचले हिस्से को डार्क ब्राउन शेड से कंटोर करें।

Related Post