Site icon चेतना मंच

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में शेषनाग और नागफनी की कलाकृति मिलने का दावा

Gyanvapi Masjid Survey

Gyanvapi Masjid Survey: पूर्व एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा (Ex Advocate Commissioner Ajay Mishra) ने वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट (Gyanvapi Mosque Survey Report) पेश की. बताया जा रहा है कि इस सर्वे रिपोर्ट में पूर्व एडवोकेट कमिश्नर मिश्रा ने ये दावा किया है कि ज्ञानवापी परिसर में उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला है.

जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई हैं. इसके अलावा उत्तर से पश्चिम की ओर चलते हुए बीच के सिलावट पर शेषनाग और नागफनी की कलाकृति भी देखी गई.

Advertising
Ads by Digiday

एडवोकेट कमिश्नर मिश्रा ने कोर्ट के आदेश पर 6 मई और 7 मई को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे (Gyanvapi Mosque Survey) किया था. कोर्ट ने 17 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था.

>> यह भी पढ़े: ATS ने किया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, RSS हेडकॉर्टर में कर रहा था रेकी

रिपोर्ट के मुताबिक,  पत्थरों के भीतर की तरफ कुछ कलाकृतियां आकार में स्पष्ट रूप से कमल और अन्य आकृतियां दिखाई दे रही थीं. उत्तर पश्चिम के कोने पर सीमेन्ट से चबूतरे पर नए निर्माण को देखा जा सकता है. उक्त सभी शिक्षा पट्ट और आकृतियों की वीडियो ग्राफी कराई गई.

शिलापट्ट पर देव विग्रह, जिसमें 4 मूर्तियों की आकृति बनी है, जिस पर सिंदूरी रंग लगा है, चौथी आकृति जो मूर्ति की तरह प्रतीत हो रही है, उस पर सिंदूर का मोटा लेप लगा हुआ है.  (Gyanvapi Masjid Survey)

बैरिकेडिंग के अंदर मस्जिद की पश्चिम दीवार के बीच में मलबे का ढेर पड़ा है. ये शिलापट्ट पत्थर भी उसी का हिस्सा नजर आ रहे थे. इन पर उभरी कुछ कलाकृतियां मस्जिद की पीछे की पश्चिम दीवारों पर उभरी कलाकृतियों जैसी दिख रही है. (Gyanvapi Masjid Survey)

>> यह भी पढ़े: Afghanistan News: तालिबान ने लागु किया नया नियम पुरुषों, महिलाओं को रेस्तरां में एक साथ बैठने की अनुमति नहीं

Exit mobile version