Site icon चेतना मंच

Corona Virus In India: कोरोना के आज मिले 2527 नए मरीज, Delhi NCR रेड जोन में

Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848

Corona Cases Update: The number of patients under treatment for corona virus infection in the country increased to 1,848

Corona Virus In India: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से लगातार बढ़ता जा रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने आज कोरोना संक्रमण की ताजा जांच रिपोर्ट जारी करी जिसके मुताबिक आज कोरोना के 2527 नए मरीज पाए गए हैं.

>> यह भी पढ़े:- ब्रिटेन के PM जॉनसन से पीएम मोदी करेंगे आज मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

देश में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों (Corona’s active patients) की संख्या बढ़कर 15,079 हो गई है तो वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.56 % हो गई है.

आपको बता दू शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 54 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 48 मौतें फिर से केरल राज्य में हुई थीं. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, झारखंड और उत्तराखंड में एक-एक कोरोना मरीज की मौतें हुई थीं.

>> यह भी पढ़े:- अब दिल्ली में कार, SUV खरीदना हो सकता महंगा, रोड टैक्स बढ़ाने पर विचार

Corona Virus In India: रेड जोन में Delhi NCR

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की मानें तो 15 से 21 अप्रैल 2022 के बीच देश के 700 से भी ज्यादा जिलों की समीक्षा की गई जिसमें दिल्ली से सटे गुरुग्राम और गौतमबुद्ध नगर में साप्ताहिक कोरोना की संक्रमण दर (Weekly Corona Infection Rate) 12 % से भी अधिक पाई गई है.

>> यह भी पढ़े:- जहांगीरपुरी हिंसा के बाद मुरादाबाद में भगवा यात्रा के दौरान माहौल हुआ तनावपूर्ण

इन जिलों को अब अति संवेदनशील माना जा रहा है. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी 7.20 फीसदी COVID-19 के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. गाजियाबाद में अभी स्थिति खराब नहीं हुई है.

यहां सप्ताह भर के दौरान 2.19 % कोविड-19 के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. ऐसे में अगर वक्‍त रहते सख्ती नहीं बरती गई तो संक्रमण में उछाल आ सकता है.

>> यह भी पढ़े:- अथिया शेट्टी और के एल राहुल जल्द करेंगे शादी: रिपोर्ट

Exit mobile version