Site icon चेतना मंच

Corona XE Variant: मुंबई में मिला कोरोना के XE वैरिएंट का दूसरा मरीज़

Corona XE Variant Second patient of XE variant of Corona found in Mumbai

Corona XE Variant Second patient of XE variant of Corona found in Mumbai

Corona XE Variant: मुंबई में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट (Omicron Sub-Variants) XE का अब दूसरा मामला सामने आ गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal CorporationBMC) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, मुंबई के सांताक्रूज में 67 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XE से सक्रमित पाया गया है.

बताया ये भी जा रहा है कि, वह 11 मार्च को काम के सिलसिले में वडोदरा गया था, जहां एक होटल में मीटिंग में शामिल होने के बादसे ही मरीज की तबीयत बिगड़ गई थी. जब उसका COVID-19 टेस्ट किया गया तब उसकी संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

BMC ने जानकारी में बताया कि, कोरोना की जांच में भले ही वह पॉजिटिव पाया गया हैं, लेकिन उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, इसलिए वह गुजरात से मुंबई लौट आया.

यहां मरीज के सैम्पल की जब जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) की गई तो, रिपोर्ट में XE वैरिएंट से संक्रमित होने का खुलासा हुआ.

BMC ने बताया कि, संक्रमित व्यक्ति ने कोरोना के टीके की दोनो डोज लगवा रखी है. मरीज़ में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और उसकी हालत स्थिर है.

>> ये भी पढ़े:- Gujarat XE variant: मुंबई के बाद गुजरात में मिला कोरोना के XE वैरिएंट का मरीज

Image Source :- Aaj Tak

आज गुजरात में भी मिला है Corona XE Variant का पहला केस

कोरोना का नया वैरिएंट XE (Corona XE Variant) गुजरात में दस्तक दे चुका है. 13 मार्च 2022 को शख्स कोविड पॉजिटिव (COVID positive) निकला था, लेकिन हफ्ते बाद मरीज़ की स्थिति ठीक थी.

जब सैंपल के नतीजे आए तब पता चला की, ठीक हुआ मरीज़ XE वैरिएंट (Corona XE Variant) से संक्रमित था.

>> ये भी पढ़े:- PM Sangrahalaya:14 अप्रैल से खुलेगा पीएम म्यूजियम, जानें क्या-क्या होंगी खासियत

BA.2 स्ट्रेन से 10 % ज्यादा घातक हो सकता हैं XE

अगर नया Corona XE Variant ही होगा तो ये ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 % ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसे लेकर WHO इसको लेकर चिंता जता चुका है. XE ओमिक्रॉन के 2 सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन (Recombinant Strain) है.

WHO ये कह चुका है कि, जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट (Transmission Rate) और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) से ही जोड़कर देखा जाएगा.

>> ये भी पढ़े:- Moradabad News: RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर की हत्या का फरमान

Exit mobile version