Site icon चेतना मंच

Delhi MCD Election: एमसीडी चुनाव में भाजपा का बड़ा दांव

Delhi MCD Election : नई दिल्ली । दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD  Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा दांव चला है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि जो अनियमित कॉलोनी हैं, उनमें पीएम उदय योजना के तहत 50 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा। 2 करोड़ की आबादी में से 1.35 करोड़ नागरिक हमारी पुनर्विकास योजना से लाभान्वित होंगे।

पीएम उदय स्कीम के तहत बनेंगे 50 लाख मकान
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी  (Hardeep Singh Puri) ने आज कहा कि कुछ दिन पहले पीएम ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए ईडब्ल्यूएस (EWS) के 3000 से अधिक फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। जेलरवाला बाग  (Jailorwala Bagh) में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं।

उन्होंने पत्रकार वार्ता (Press Conference) में दावा किया है कि राजधानी में जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत 10 लाख लोगों को आशियाने दिए जाएंगे। इस अवसर पर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार अपनी जमीन पर बसी हुई 291 झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को मकान (House) देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। यदि दिल्ली सरकार यह काम नहीं करेगी तो निगम चुनाव के बाद केंद्र सरकार इन लोगों को मकान देने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

लैंड पूलिंग से 75 लाख, अनधिकृत कालोनियों में मालिकाना हक देने के लिए प्रधानमंत्री उदय योजना से 50 हजार और जहां झुग्गी वहीं मकान से 10 लाख दिल्लीवासियों को अपना मकान मिलेगा। कुल 1.35 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

कठपुतली कॉलोनी में फ्लैट तैयार
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह (Hardeep Singh Puri) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 635 झुग्गी बस्ती हैं। इनमें से केंद्र सरकार के विभागों की जमीन पर 376 और दिल्ली सरकार की जमीन पर 291 झुग्गी बस्ती हैं। केंद्र सरकार की जमीन पर बसी झुग्गी बस्तियों के लोगों को जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत फ्लैट दिए जा रहे हैं। कालका जी में लाभार्थियों को चाबी दी गई है। कठपुतली कालोनी व अन्य स्थानों पर फ्लैट लगभग तैयार हो गए हैं।

Exit mobile version